शुभमन गिल के साथ डेब्यू करने वाले इन 2 खिलाड़ियों का शुरू होते ही खत्म हुआ करियर, एक तो बुमराह को देता है टक्कर

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बल्लेबाजी के दम बहुत कम समय में तीनों प्रारूपों में परमानेंट जगह बना ली है. लेकिन, उनके साथ डेब्यू करने वाले इन 2 खिलाड़ियों को करियर बर्बाद सा हो गया. हालात ऐसे हैं कि उनके टीम में वापसी के लाले पड़ गए हैं...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
शुभमन गिल के साथ डेब्यू करने वाले इन 2 खिलाड़ियों का शुरू होते ही खत्म हुआ करियर, एक तो बुमराह को देता है टक्कर

शुभमन गिल के साथ डेब्यू करने वाले इन 2 खिलाड़ियों का शुरू होते ही खत्म हुआ करियर, एक तो बुमराह को देता है टक्कर Photograph: (Google Images)

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2019 में डेब्यू किया था. उन्होंने कुछ सालों में ही बहुत कम समय में भी तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह सिर्फ महज 15 साल के हैं. इतनी कम उम्र में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपकप्तान भी चुना गया जो किसी युवा खिलाड़ी का बड़ा ड्रिम होगा है. आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान बनना. वहीं हम आपको गिल के साथ डेब्यू करने वाले 2 युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें चंद मैच खिलाकर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टैलेंट होने के बावजूद भी टीम इंडिया में एंट्री नहीं कर पा रहे हैं. भविष्य के लिए भी कोई संभावनाए नजर नहीं आ रही है, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी जगह पूरी तरह से टीम में पक्की कर चुके हैं. 

इन 2 टैलेंट खिलाड़ियों का टीम से पत्ता हुआ साफ!

इन 2 टैलेंट खिलाड़ियों का टीम से पत्ता हुआ साफ !
इन 2 टैलेंट खिलाड़ियों का टीम से पत्ता हुआ साफ ! Photograph: ( Google Image )

शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरह भारत को कई टैलेंटेड खिलाड़ी मिले हैं. एक लंबी फेहरिस्त है. लेकिन, गिल की तरह वो खिलाड़ी लंबे समय तक टीम में नहीं टिक पाए. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिसके पीछे हम नहीं जाना चाहेंगे, लेकिन, यह समझने की कोशिश करेंगे. एक खिलाड़ी अर्श पर पहुंच जाता है. जबकि उनका साथी खिलाड़ी वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहा है.

हम यहां बात करे रहे बाए हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की. उन्होंने साल 2020 में डेब्यू किया था. जबकि नवदीप सैनी को साल 2019 में भारत के लिए वनडे में खेलना का चांस मिला था. गिल की भी इसी साल टीम इंडिया में एंट्री हुई थी थी. शुभमन गिल कहां और कहां पहुंच गए हैं. यह बताने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन, नवदीप सैनी और टी नटराजन की वापसी के लाले पड़ गए हैं, इस बात से कोई अनजान नहीं है. 

टी नटराजन सिर्फ 7 मैच के बाद किया बाहर

बाएं हाथ तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया को एक होनहार गेंदबाज मिला था. उनके पास अच्छी गति थे. स्विंग बॉलिंग के धनी थे. लेकिन, टीम इंडिया में ज्यादा लंबा नहीं टिक सके या फिर यह कहे कि वह सिस्टम की भेंट चढ़ गए.नटराजन भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरह अपना वर्चव स्थापित नहीं कर सके. बता दें कि टी नटराजन ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कुल 7 मैच खेले. जिसमें वह 13 विकेट लेने में सफल रहे. 

नवदीप सैनी चटका चुके हैं 200 विकेट

नवदीप सैनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम 200 विकेट दर्ज है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने 2 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 4 विकेट लिए हैं. जबकि 8 वनडों में 6 और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. ऐसा नहीं था कि टी नटराजन में टैलेंट की कमी थी. मगर, चयनकर्ताओं ने उन्हें अपनी प्लानिंग का हिस्सा नहीं बनाया चाहा. अब 32 वर्षीय खिलाड़ी की टीम में वापसी के रास्त बंद होते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान अभी भी कर रहा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, लेकिन बची हैं सिर्फ ये एक शर्त

team india NAVDEEP SAINI shubman gill T Natrajan