रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2021 से टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन, टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी जीतने के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब रोहित सिर्फ वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. मगर, रोहित शर्मा पर अपने कार्यकाल में प्लेयर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप लगे हैं.
उनकी कप्तानी में इन 2 टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था जो उन्हें मिला. फैंस भी इन प्लेयर्स की कई बार टीम इंडिया में वापसी की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, वापसी संभव नहीं दिख रही है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी? आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं...
Rohit Sharma ने इस प्लेयर्स को नहीं दिया भाव
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला. कुछ सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई. लेकिन, युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को उनकी कप्तानी में पूरी तरह से इग्नोर किया गया.
वहीं दूसरे खिलाड़ी ईशान किशन है. उनका पत्ता यशस्वी यायसवाल की वजह से साफ हो गया. जायसवाल को रोहित शर्मा का करीबी माना जाता है. जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिला. रोहित के साथ उन्हें ओपनिंग करने के अवर मिले. एक बाद एक द्विपक्षीय सीरीज में उन्हें शामिल किया गया. लेकिन, ईशान किशन रोहित शर्मा की दोस्ती की भेंट चढ़ गए,
पृथ्वी शॉ पिछले 3 साल से बाहर है
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी वापसी की उम्मीद छोड़ चुके हैं. जहां चयनकर्ता एक तरफ युवा प्लेयर्स को चांस दें रहे हैं तो दूसरी ओर पृथ्वी का हर दौरे से नाम गायब है. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर नई टीम को चुना गया. अगर, चयनकर्ता चाहतो शॉ को चुन सकते थे, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने अब अपना करियर सुरक्षित करने के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना उचित समझा.
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. तब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 9 पारियों में 42.37 की शानदार औसत से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं 6 टी20 मैचों में 189 रन बनाए हैं.
ईशान किशन का भी टीम से कटा पत्ता
ईशान किशन भविष्य में टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने क्षमता है कि वह भारत को भविष्य में आगे ले जा सकते हैं. लेकिन, वह अपनी गलती की वजह से BCCI के निशाने पर आए. जिसकी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है.
उनके लिए लगभग टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. ईशान ने पिछले साल आखिरी बार अक्टूबर में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इस साल अंत में दलीप ट्रॉफी खेली जाएगी उसमें ईशान का अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी वापकी के लिए चयनकर्ताओं से बात कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: पहले टी20 से मोहम्मद सिराज को इस वजह से सूर्या ने किया बाहर, रिप्लेसमेंट में आया ये गेंदबाज