भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बीते कल यानि 30 दिसंबर को एक भयानक कार दर्घटना हुई। इस दुर्घटना में इस खिलाड़ी को काफी गंभीर चोटे आई है। पंत अपनी माता और बहन से मिलने के लिए दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, इसी बीच रास्ते में उनकी आंख लग जाती है और उनकी गाड़ी डिवाईडर में टकरा जाती है और गाड़ी में आग लग जाती है।
इसी दौरान हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडेक्टर उनकी कार के पास पहुंचते है और जलती हुई कार से पंत (Rishabh Pant) को बाहर निकाल लेते है और उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा देते है। इसी बीच सुशील और परमजीत को उनके साहसपूर्ण कार्य और पंत की जान बचाने के लिए उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।
सुशील और परमजीत ने बचाई Rishabh Pant की जान
दिल्ली से रूडकी जा रहे भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए है। इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए है। जब यह हादसे उनके साथ होता है सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील कुमार पंत के पास पहुंचते है। उन्होंने ही पंत को संभाला और एम्बुलेंस को बुलाकार उन्हें अस्पताल भिजवाया। सुशील ने मीडिया को बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने खुद ही बताया कि वह भारतीय टीम के खिलाड़ी है।
वहीं उनके साथी परमजीत ने पुलिस को फोन कर इस घटना की सारी जानकारी दी। यदि सुशील और परमजीत मौके पर पंत को जलती हुई कार से बाहर नहीं निकालते तो उनका बचना मुश्किल हो सकता था। पंत की जान बचाने के लिए सरकार द्वारा दोनो को सम्मानित किया गया है।
मुंबई हो सकते है Rishabh Pant रेफर
पंत के इस दर्दनाक हादसे से सभी को झकजोर कर रख दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर उनके वर्तमान साथियों ने उनके इस हादसे पर दुख जताया है। इसी बीच देहरादून के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके इलाज की सारी व्यस्थाए सुनिश्चित करने के ऑर्डर दे दिए है। फिलहाल, उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है।
लेकिन, सूत्रो की माने तो बीसीसीआई उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देख रेख में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में उनका इलाज करने के लिए मुंबई रेफर कर सकते है। जिससे उनका इलाज जल्द से जल्द और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच हो सके।