मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 14 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
Published - 20 Jul 2025, 10:12 AM | Updated - 20 Jul 2025, 10:23 AM

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है जो 23 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.
वहीं इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड ने नए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया है. मैनचेस्ट टेस्ट (Manchester Test) से पहले ऐलान किए गए नए दल में किन किन खिलाड़ियों को मौका मिला है, आइये जानते हैं.
Manchester Test से पहले बदला इंग्लैंड का स्क्वाड
मेनचेस्टर (Manchester Test) में भारत और इंग्लैंड IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरु हो रहा है, लेकिन इस टेस्ट से पहले भारत अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई को को खेला जाएगा. उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना नए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट के लिए 14 खिलाड़ियों को शामिल किया हैं.
इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में तो भारतीय टीम को भिड़ना ही है. लेकिन इसी के साथ भारत अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरा टेस्ट काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
दूसरे यूथ टेस्ट में थॉमस रीव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं पहले टेस्ट में हमजा शेख कप्तान थे. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 और 112 रन बना थे. उनकी इन पारियों की वजह से इंग्लैंड पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही थी.
एडम थॉमस को पहली बार में मिली जगह
दूसरे यूथ टेस्ट में इंग्लैंड अंडर-19 टीम में थामस टॉप को 14 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्हें अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड अंडर-19 टीम में जगह मिली है जो भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि थामस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है जो तेजी से रन बनाना पसंद करते हैं वहीं दूसरी ओर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी शामिल किया गया है. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों योगदान दिया था. दूसरे टेस्ट में भारत के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.
Surrey batter Adam Thomas earns first England U19s call up! 🏴
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 18, 2025
Thomas joins Surrey Academy all-rounder Ralphie Albert and seam bowler Alex French in the squad for the second Youth Test match at Chelmsford next week. 👊
🤎 | #SurreyCricket
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत ने 3-1 से जीती यूथ वनडे सीरीज
भारत की ओर अंडर-19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में भारत को 5 यूथ वनडे सीरीज में 3-2 से जीत मिली थी. वहीं टेस्ट में आयुष म्हात्रे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पहले टेस्ट ड्रॉ रहा था. ऐसे में दूसरे आखिरी टेस्ट में भारतीय युवा टीम जीत दर्ज करना चाहेंगी. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल अपनी कप्तानी में भारत को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) जिताना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ दूसर टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम का स्क्वाड
इंग्लैंड अंडर-19 टीम : थॉमस रीव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, बेन डॉकिन्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जो हॉकिन्स, जैक होम, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, आर्यन सावंत, जय सिंह, एडम थॉमस.
यह भी पढ़े : सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, मुंबई इंडियंस से खेलने वाले 4 स्टार प्लेयर्स शामिल
Tagged:
cricket news IND vs ENG 2025 England vs India England U19 vs India U19 Manchester Testऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर