भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों 1-1 मुकाबला जीत चुकी है और गाबा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया है. वहीं इस सीरीज का सीरीज मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. उससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया. आखिरी 2 मैचों के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जिसमें दिलचस्प बात यह देखने को मिली है कि मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए 2 कप्तानों के नाम पर मोहर लगाई है. वहीं दूसरी स्क्वाड में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. आइए एक नजर डाल लेते हैं नई टीम पर...
IND vs AUS: आखिरी 2 टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान
मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आमने-सामने होगी. लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया और आखिरी 2 टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान के रूप में पैट कमिंस ही नजर आएंगे.
लेकिन उपकप्तान के रूप में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ को चुना गया है. वहीं दूसरी ओर इस 15 सदस्यीय स्क्वाड में नॉथन मैक्सवीनी और जोश हेजलवुड को बाहर कर दिया गया है. जबकि 3 नए चेहरों की टीम में वापसी हुई है. उसमें 2 खिलाड़ी अनकैप्ड है. जिन्हें भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है.
IND vs AUS: इन नए चेहरों को ऑस्ट्रेलियन दल में मिली जगह
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 3 नए खिलाड़ियों को जोड़ा है. जिसमें 3 साल बाहर चल रहे तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. अब भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
इसके अलावा 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मैका मिला है. जिनका नाम सैम कोंस्टस, ब्यू वेबस्टर हैं. बता दें कि नाथन मैकस्वीनी की जगह म कोंस्टास को पारी शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है उनका हालिया फॉर्म शानदार है. उन्होंने बिग बैग में धामकेदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खिया बटोरी हैं,
IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर