Edgbaston Test मैच के बीच बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेलने वाले 3 खिलाड़ी शामिल

Published - 04 Jul 2025, 11:27 AM | Updated - 04 Jul 2025, 11:37 AM

Edgbaston Test मैच के बीच बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेलने वाले 3 खिलाड़ी शामिल

Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन बर्मंघम (EdgbastonTest) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया शानदार स्थिति में नजर आ रही है. कप्तान शुभमन गिल कमाल की बैटिंग करते हुए 269 रनों की विशाल पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

वहीं भारत ने गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 25 रनों पर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बोर्ड ने 14 खिलाड़ियों का स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया किया गया है.

Edgbaston Test के बीच बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

Edgbaston Test के बीच बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

एजबेस्टन टेस्च (Edgbaston Test) में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. भारत ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 587 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 77 रन बनाए हैं.

आकाशदीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड दौरे पर यंग टीम का जलवा देखने को मिला है तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड (WCL 2025) के दूसरे सत्र में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Australia Champions) का 14 सदस्यीय स्क्वाड रिलीज कर दिया गया है.

ब्रेट ली संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की कमान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. ब्रेट ली एक बार मैदान पर जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड (WCL 2025) की शुरुआत 18 जुलाई से होने जा रही है.

लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Australia Champions) का दल सामने आ चुका है. इस टीम की कमान ब्रेट ली को सौंपी गई है जो इस टूर्नामेंट में कैंप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. उनके अलावा, शॉन मार्श, क्रिस लिन और डैन क्रिश्चियन जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.

RCB से खेलने वाले इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया. 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद फ्रेंचाइजी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी का विराट कोहली का सपना पूरा हुआ. वहीं आरसीबी के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ी WCL 2025 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Australia Champions) का हिस्सा होंगे.

ऑल राउंडर मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) साल 2013 में आरसीबी का हिस्सा थे. उन्होंने 10 मुकाबले खेले थे और 165 रन बनाए और 7 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं डैन क्रिस्चियन साल 2013, 2021 में आरसीबी का हिस्सा थे. इनके अलावा कुल्टर नील को साल 2018 में चुना गया था.

लेकिन, इंजरी की वजह से टूर्मामेंट का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी जगह कोरी एंडसन को चुना था. अब ये तीनों ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के लि खेलते हुए नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की पूरा स्क्वाड यहां देखें

ब्रेट ली (कप्तान), शॉन मार्श, क्रिस लिन, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, पीटर सिडल, मोइसेस हेनरिक्स, डैन क्रिश्चियन, रॉब क्वीनी, नाथन कूल्टर-नाइल, डार्सी शॉर्ट, स्टीफन ओ'कीफ और जॉन हेस्टिंग्स

यह भी पढ़े : शुभमन गिल की वजह से इस खिलाड़ी को मिला एजबेस्टन टेस्ट खेलने का मौका, वरना रणजी ट्रॉफी खेलने के भी नहीं था लायक

Tagged:

Edgbaston Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर