एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, पूर्व टी20 कप्तान बाहर, 31 साल के बल्लेबाज को सौंपी कमान

Published - 17 Aug 2025, 02:10 PM | Updated - 17 Aug 2025, 03:16 PM

Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, टी20 कप्तान बाहर, 31 साल के इस बल्लेबाज को सौंपी कमान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. स्क्वाड का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. फैंस की नजर खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर है. वहीं इस राज से पर्दा पूरी तरह से उठ चुका है. क्रिकेट बोर्ड ने 17 अगस्त को 17 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी

Asia Cup 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना पहला मैच 12 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी, उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टी20 टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ी सलमान अली आगा को कप्तान के रूप में चुना है.

जबकि सीनियर खिलाड़ी के रूप में हारिस रऊफ, हसन अली और शाहीन शाह आफरीदी को स्क्वाड में रखा गया है तो वहीं सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बहुत बड़ा झटका लगा है. चयनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

बाबर-रिजवान को मौका नहीं

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बिना पूर्व टी20 कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्म रिजवान के मैदान में उतरेगी. दरसअल, बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने साल 2023 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 1-1 रन बनाने के लिए तरसते दिखे

.वहीं मोहम्मद रिजवान अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने मॉर्डन क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया. जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया, क्योंकि इस बार ये टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाना है.

31 वर्षीय सलमान आगा को मिली कप्तानी

सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) को पाकिस्तान की टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) टीम का कप्तान 4 मार्च 2025 को नियुक्त किया गया था. उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम उन्हीं के नेतृत्व में लगातार क्रिकेट खेल रही है. अभी तक सलमान अली आगा की कप्तानी कुछ खास नहीं रही है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 19 टी20 मैचों में कप्तानी की.

जिसमें 9 जीत और इतने ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 खेली. जिसमें पाकिस्तान को आगा की कप्तानी में गिरते पड़ते 2-1 से सीरीज में जीत मिली. ऐसे में यह देखना होगा कि सलमान अली आगा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कैसी कैप्टेंसी करते हैं ?

पूर्व कप्तान बाबर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन

पाकिस्तान में किंग कहे जाने वाले बाबर आजम के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, इसके पीछे उनका खराब फॉर्म है. जिसकी वजह उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन, एक समय था कि उनकी टीम में तूती बोलती थी. कप्तानी पर बाबर का राज था.

सरफराज़ अहमद को 2019 में कप्तानी से हटाए जाने के बाद PCB ने बाबर आज़म को इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान का नया T20I कप्तान नियुक्त किया. उन्होंने अपने काल में टीम को शिखर पर पहुंचाया. पाकिस्तान टीम वनडे में नंबर-1 भी बनी. इतना ही नहीं बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2022 में टी20 विश्व कप का फाइनल भी खेला.

लेकिन, ODI वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने सभी प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया. कुछ महीनों के लिए शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बने. उसके बाद पीसीबी ने दोबारा बाबर को कप्तान नियुक्त किया. इस दौरान उन्होंने 8 वनडे मैचों में कप्तानी की. जिसमें 4 जीत और 4 मैचों में हार मिली. जिसके बाद बाबर की काफी आलोचना हुई और सलमान अली आगा को टी20 में नया कप्तान बना दिया गया.

बाबर आजम की कप्तानी के आंकड़े

प्रारूपमैचजीतहारमुख्य उपलब्धि
T20I854829T20 WC 2021 सेमीफ़ाइनल, T20 WC 2022 फ़ाइनल
ODI432616पाकिस्तान ODI रैंक 1 (2023)
टेस्ट20106SA, SL पर सीरीज़ जीत, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड को कड़ा मुकाबला

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

पाकिस्तान टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम

यह भी पढ़े : ऋषभ पंत की वजह से BCCI ने बदल डाला क्रिकेट का यह नियम, सुनकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team babar azam Asia Cup 2025 Salman Ali Agha Pakistan Squad For Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप जीता है.

बाबर आज़म ने अब तक 2 एशिया कप (2022 और 2023) में पाकिस्तान की कप्तानी की है

बाबर आज़म एक पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ है, वह पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ालमी की कप्तानी करते हैं। वह पाकिस्तान को नंबर 1 वनडे टीम रैंकिंग तक पहुँचाने वाले एकमात्र कप्तान हैं।

सलमान अली आगा, एक पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू मैचों में सदर्न पंजाब और पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हैं। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के कप्तान और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उप-कप्तान हैं।