2026 टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, कुलदीप, रिंकू, गिल......

Published - 28 Oct 2025, 04:02 PM | Updated - 28 Oct 2025, 04:10 PM

Team India

साल 2026 में T20 विश्व कप का आयोजन होना है। उसके बाद साल 2028 में ओलंपिक खेलों का भी आयोजन होना है। इसी बीच T20 विश्व कप और ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम स्पष्ट हो गई है।

भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है। कौन भारत की T20 टीम का कप्तान होगा? सब कुछ आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताते हैं।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए Team India हुई स्पष्ट

फरवरी 2026 में भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। हालांकि विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपने मुकाबला श्रीलंका में खेलेगी। लेकिन उसे छोड़कर सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे। इसी बीच विश्व कप को लेकर भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। भारत की इस टीम में रिंकू सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। यह सभी काफी एक्सपीरियंस खिलाड़ी है और काफी समय से T20 क्रिकेट खेल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

टी20 विश्व कप 2026 के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव को 2024 टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद भारत (Team India) की T20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था। उनका बतौर कप्तान अब तक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें : पहले टी20 के लिए किया गया टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कुलदीप-रिंकू जैसे मैच विनर्स बाहर

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

T20 विश्व कप 2026 शुरू होने में ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। ऐसे में भारत (Team India) की जो T20 टीम है वह लगभग उसी तरह की होगी जो हाल फिलहाल में सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। भारत की T20 टीम की बात की जाए तो टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। तो उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। क्योंकि उन्हें एशिया कप से भारत की T20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

इसके अलावा अगर भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो टीम में तिलक वर्मा,अभिषेक शर्मा,को तो हर हाल में जगह मिलती दिखाई दे रही है। इसके अलावा अक्षर पटेल, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाज और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।

गेंदबाजी में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

इसके अलावा टी20 विश्व कप में गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

इसके अलावा अगर ओलंपिक के लिए भी भारतीय टीम की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव को छोड़कर लगभग यही टीम खेलती हुई दिखाई देगी। क्योंकि 2028 तक सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं फिलहाल यह कंफर्म नहीं है। ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर टीम में फिट हो सकते हैं।

T20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा,अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन,वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,6,6….भारत को मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर, 10 विकेट लेकर बल्ले से भी जड़े 55 रन

Tagged:

team india Suryakumar Yadav Rinku Singh cricket news T20 WC

T20 विश्व कप फरवरी 2026 में खेला जाएगा।

भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है।