IPL 2023 का धमाल जारी है. आए दिन हमें रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा मुकाबला हुआ जिसकी कल्पना क्रिकेट फैंस ने कभी नहीं की होगी. यह मैच दो दिगग्ज टीम के बीच खेला गया और एक टीम ने मुकाबले को 4 गेंद में ही खत्म कर दिया और मैच को अपने नाम कर लिया. ज़ाहिर है कि अगली टीम ने इतना छोटा लक्ष्य दिया जिससे सामने वाली टीम ने केवल 4 गेंद पर ही मैच को अपने पाले में कर लिया.
फिलीपींस और थाईलैंड के बीच खेला गया था मैच
दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह फिलीपींस और थाईलैंड के बीच खेला गया था. मैच 1 मई 2023 को खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फिलीपींस की टीम केवल 8 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से दो बल्लेबाज़ ने 2-2 रन बनाए. बाकि के बल्लेबाज़ों ने एक भी रन नहीं बनाया खास बात यह रही कि केवल 8 रन बनाने वाली टीम ने पूरे 11.1 ओवर तक बल्लेबाज़ी की इसके बावजूद वह 8 ही रन बना पाई.
RESULTS | MATCH 6 | l 🇹🇭 v 🇵🇭 l T20i | | SEAGAMES 2023| | CAMBODIA |
— Cricket Thailand (@ThailandCricket) May 1, 2023
Thailand Women V Philippines Women
THAILAND WOMEN WON BY 10 WICKETS
Scorecard https://t.co/XX4HYvtAsE#seagames2023🇰🇭 #letsgothailand🇹🇭 pic.twitter.com/oDw091S99p
4 गेंद पर खत्म हुआ मुकाबला
गौरतलब है कि फिलीपींस की टीम ने थाईलैंड को 9 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में थाईलैंड की टीम ने चार गेंद में ही मैच को अपने नाम कर लिया. थाईलैंड के बल्लेबाज़ों ने 4 गेंद में ही 10 रन बना दिया. अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच से नहीं हट रही हैं. यह मैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई यह मैच देखने के बाद हैरान है और कुछ लोग यकिन भी नहीं कर पा पहे हैं.
थिपाचा पुथवोंग ने झटके 4 विकेट
बहरहाल इस मैच की बात करे तो थाईलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. फिलीपींस ने शुरुआत से ही दबाव महसूस किया और उसने एक के बाद एक विकेट खो दिए. थाईलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट थिपाचा पुथवोंग ने झटके. उन्होंने 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं ओनिचा कामचोम्फु ने भी तीन विकेट झटके खास बात यह रही कि ओनिचा ने बिना रन खर्च किए 3 विकेट झटक लिए और नतीजा थाईलैंड के पक्ष में गया.