ICC ने जारी की ताजा Test Ranking, मार्नस लाबुशेन ने रूट को पछाड़कर हासिल की बादशाहत, जानिए कहां पहुंचे रोहित-विराट

Published - 22 Dec 2021, 10:09 AM

test ranking

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा Test Ranking जारी की है। इस रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को हुआ है। उन्होंने इंग्लिश कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ नंबर-1 की बादशाहत हासिल कर ली है। वहीं गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टॉप बॉलर्स की टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाकर नौवां स्थान हासिल कर लिया है।

लाबुशेन ने हासिल किया पहला स्थान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में मार्नस लाबुशेन लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैचों में 76 की शानदार औसत से 228 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बल्लेबाजी का फल उन्हें ताजा ICC Test Ranking में मिला है। लाबुशेन ने जो रूट को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की बादशाहत हासिल कर ली है।

लाबुशेन के पास 912 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं, तो वहीं रूट 897 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तीसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ (884), चौथे पर केन विलियमसन (879) और पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा (775) मौजूद हैं। वहीं भारतीय कप्तना विराट कोहली एक स्थान और नीचे आ गए हैं। वह अब 756 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में हुआ स्टार्क का प्रमोशन

test ranking
test ranking

जहां, बल्लेबाजों की ताजा ICC Test Ranking में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का जलवा देखने को मिला। तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज ने बेहत स्थान हासिल किया। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 21.32 के औसत से 9 विकेट ले चुके हैं। अब वह 4 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

स्टार्क 768 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि टॉप पर अभी भी उनके कप्तान पैट कमिंस (904) बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (883) हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउथी भी एक स्थान ऊपर पहुंचे हैं। उन्होंने जोश हेजलवुड को 5वें स्थान पर धकेलते हुए 814 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

joe root Marnus Labuschagne ICC Test Ranking Ashes 2021-22