टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने की है कमाल की फील्डिंग, एक के नाम दर्ज है सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड

author-image
Rahil Sayed
New Update
indian cricket team

क्रिकेट में अक्सर हमने खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से दर्शकों का दिल जीतते हुए देखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो क्रिकेट जगत में अपनी फील्डिंग (Fielding) के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं.

आज हम उन 5 खिलाडियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होनें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैदान पर सबसे ज़्यादा कैच पकड़े हैं और अपनी टीम के लिए काफी असरदार साबित हुए हैं. हालांकि इन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में एकलौता भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कमाल की फील्डिंग के ज़रिए दर्शकों का दिल जीता है और साथ ही अपनी फील्डिंग के सहारे अपनी टीम को खेल में हमेशा आगे रखने की भरपूर कोशिश भी की है. तो आइये एक बार नज़र डालते हैं इन 5 खिलाड़ियों पर जिन्होने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच लपके हैं.

1) राहुल द्रविड़

Rahul Dravid Courtesy: Google Image

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और "द वॉल" के नाम से जाने वाले मशहूर भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर भारत को कई मैच जितवाए हैं और कई उम्दा रिकार्ड्स भी अपने नाम किए हैं.

लेकिन इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वह सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाली सूची में द्रविड़ 210 कैचों के साथ नंबर-1 स्थान पर हैं. वहीं द्रविड़ ने टीम इंडिया को टेस्ट में 164 मैचों में रिप्रेजेंट किया है.

2) महिला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

Mahela-Jayawardene Courtest: Twitter

सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने की सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) हैं. इन्होनें अपने टेस्ट करियर में सैकड़ों रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति में आकर अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए कई मुकाबले भी जितवाए हैं.

लेकिन इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ी जयवर्धने अपनी फील्डिंग के लिए भी काफी जाने जाते हैं. इन्होंने अपने 149 मैचों के लंबे टेस्ट करियर में कुल 205 कैच लपके हैं. जिसके चलते यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

3) जैक कालिस (Jacques Kallis)

jacques kallis Courtesy: Google Image

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास के लिहाज़ से एक बेहद ही एहम खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) भी इस सूची में शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाज़ी भी की है और अपनी टीम को हमेशा खेल में आगे रखने की कोशिश की है.

कैलिस कमाल के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ तो थे ही, लेकिन वह साथ ही एक अच्छे फील्डर भी थे. जैक कैलिस ने अपने 166 मैचों के लंबे टेस्ट करियर में कुल 200 कैच लपके हैं और इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की शैली में तीसरे स्थान पर हैं.

4) रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

Ricky Ponting Courtesy: Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और गज़ब की कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को कई आईसीसी ट्रॉफीज जितवाई हैं. आपको बता दें कि, यह मशहूर खिलाड़ी "पंटर" के नाम से भी जाना जाता है. इन्होने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी और आक्रामक कप्तानी से काफी नाम कमाया है.

इसके अलावा पंटर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 168 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 196 कैच पकड़े हैं. जोकि दर्शाता है कि पोंटिंग एक अच्छे बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक अच्छे फील्डर भी थे. यही वजह है कि पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है.

5) मार्क वॉ (Mark Waugh)

mark waugh Courtesy: Google Image

ऑस्ट्रेलिया का एक और शानदार कप्तान मार्क वॉ (Mark Waugh) इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. आपको बता दें कि, मार्क की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में होती है. मार्क वॉ एक अच्छे कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे क्षेत्ररक्षक भी थे.

उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 128 मैच खेलेव थे, जिसमें उन्होंने 181 कैच पकड़े थे. ये आंकड़ा इस बात को बखूबी साबित करता है कि मार्क वॉ एक कमाल के फील्डर थे और अपनी टीम के लिए मैदान पर जी-जान लगाकर फील्डिंग करते थे

Rahul Dravid Jacques Kallis Ricky Ponting Mahela Jayawardene Mark Waugh