Mohammed Siraj: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच में केपटाउन में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच जीत चुकी साउथ अफ्रीका के कप्तान डिन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इस फैसले के बाद लगा था कि साउथ अफ्रीका बड़े स्कोर खड़ा करेगी लेकिन हुआ इसका उलट. अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने आ गए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और फिर जो हुआ शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
अफ्रीका के परखच्चे उड़ाने के बाद गरजे सिराज
दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली अफ्रीकी टीम सिर्फ 55 के स्कोर पर सिमट गई. भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में अफ्रीकी टीम का ये न्यूनतम स्कोर है. दक्षिण अफ्रीकी टीम की इस दुर्दशा की वजह बने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). उनकी गेंद जैसे आग उगल रही थी. उनकी गेंदों का अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. सिराज ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देते हुए 6 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा. इस बेहतरीन प्रदर्शन के दुनियाभर में हो रही प्रशंसा के बीच उन्होंने एक अहम बयान दिया है.
Mohammed Siraj ने टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
6 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक अहम बयान दिया. सिराज ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट मेरे करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मैं जितना संभव हो उतने टेस्ट खेलना चाहता हूं. लंबे स्पेल के दौरान हमे अपनी लेंग्थ को बरकरार रखना पड़ता है. ये एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन मैं इसका आनंद लेता हूँ.' बता दें कि सिराज पहली बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट की वजह से ही चर्चा में आए थे जब 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
Mohammed Siraj said, "Test cricket is very important for my career. I want to play as many Tests as I can. You need to be consistent throughout long spells. You get to tackle challenges, which is something I enjoy". pic.twitter.com/LALubM1FQH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
क्यों अहम है ये बयान?
मौजूदा समय टी 20 का माना जाता है. दुनियाभर के क्रिकेटर टी 20 खेलने के लिए अपने देश के सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर हो रहे हैं और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह लीग क्रिकेट को अहमियत दे रहे हैं. वनडे क्रिकेट की अहमियत कम हो रही है और टेस्ट क्रिकेट कम खेला जा रहा है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में बताया जाता है. ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया गया बयान अहम है. अगर सिराज जैसे खिलाड़ी रहेंगे तो टेस्ट क्रिकेट बचा रहेगा और इसका भविष्य भी उज्जवल रहेगा. बता दें 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सिराज 23 मैचों मेंं 67 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 2024 में चमकेगी जडेजा की किस्मत, टीम इंडिया में मिलने जा रहा है ये बड़ा पद, रोहित-विराट सिर झुका कर मानेंगे हर बात
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल चुका है ये भारतीय स्टार, रोहित की कप्तानी में करियर हुआ बेकार