किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे पीड़ा दायक तब होता है जब वह 90 से 99 के बीच में यानि नर्वस 90s के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले जाता है। आउट होने के बाद खिलाड़ी यही सोचता है कि मैंने कहा गलती की। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ भी देखने को मिला। वह कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलकर अपना शतक पूरा करना चाहते थे। लेकिन, गेंदबाज की गेंद सीधे उनके स्टंप में जा लगी।
जिसके बाद हेड क्लीन बोल्ड होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चल देते हैं। वापसी जाते समय उनके चेहरे पर शतक नहीं पूरा करने की मायूसी साफतौर पर देखी जा सकती हैं। लेकिन, ट्रेविस हेड ऐसे पहले बल्लेबाज नहीं जो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में नवर्स 90 के स्कोर पर शिकार हुए। आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन 5 खिलाड़ियो के बारे में जानेगे जो इसी तरह आउट होकर शतक से कई बार चूक चुके हैं।
स्टीव वॉ
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा बार 90 और 99 के बीच में आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ का नाम सबसे ऊपर है। स्टीव वॉ ने 1985-2004 तक कुल 168 टेस्ट मैच खेले। वॉ ने इस दौरान 51.06 की औसत से कुल 10927 रन बनाए। टेस्ट में 32 शतक और 50 अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव वॉ क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में कुल 10 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं।
राहुल द्रविड़
भारत की दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से कुल 13288 रन बनाने वाले द्रविड़ टेस्ट मैचों में कुल 10 बार 90 और 100 के बीच में पवेलियन लौटे हैं। टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 52.31 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया की पूर्व दीवार यानी द्रविड़ का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 270 रन रहा है। वर्तमान में वह भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़े हुए हैं।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बेशक सबसे ज्यादा रन बनाए हों बावजूद इसके वह भी इस अनचाहे रिकॉर्ड से अछूते नहीं हैं। 1989 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिग्गज सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 15921 रन जुटाए। 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर इस फॉर्मेट में 10 बार नर्वस 90 के शिकार हुए हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
माइकल स्लेटर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल स्लेटर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। स्लेटर ने 74 टेस्ट मैचों में 42.83 की औसत से कुल 5312 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 21 अर्धशतक निकले। टेस्ट (Test Cricket) में स्लेटर का 219 रन बेस्ट स्कोर रहा. वह टेस्ट क्रिकेट में 9 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए।
इंजमाम उल हक
टेस्ट में एक समान 8 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार होने के मामले में तीन बल्लेबाजों का नाम शामिल हैं। कैरेबियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज एल्विन कालीचरण, साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अपने टेस्ट करिय (Test Cricket) में8-8 बार नर्वस 90 के शिकार हुए हैं। कालीचरण ने 66 टेस्ट खेले जबकि डिविलियर्स और इंजमाम ने क्रमश: 114 और 120 टेस्ट मैच खेले है।