टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले 8 भारतीय खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले 8 भारतीय खिलाड़ी

किसी भी बल्लेबाज के लिए Test Cricket के बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना आसान नहीं होता। अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पहली रैंकिंग को लंबे समय तक बनाया रखता है तो वो उस प्लेयर के लिए बहुत खास होता हैं। बहुत ही कम क्रिकेटर है जिनको आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर जाने का सौभाग्य मिला है उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों को अपनी परफॉर्मेंस से पिछड़ कर टॉप रैंकिंग हासिल किया हैं।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ विभिन्न स्तरों पर परफॉर्मेंस की जरूरत होती हैं। आज हम 8 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात करने जाने वाले है जिन्होंने Test Cricket में बल्लेबाजी में टॉप रैंकिंग हासिल की हैं।

8 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने Test Cricket में बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन रैंक हासिल किया :

1. गुंडप्पा विश्वनाथ

publive-image

गुंडप्पा विश्वनाथ Test Cricket में 1st रैंकिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे। गुंडप्पा विश्वनाथ सुनील गावस्कर के भारतीय टीम में एंट्री से पहले भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हुआ करते थे। टेस्ट क्रिकेट में उनकी तकनीक काफी बेहतरीन थी जिसके कारण उन्होंने प्रथम रैंकिंग हासिल की थी।

गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 91 मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 41.9 की औसत से 6080 रन बनाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 14 शतक और 35 अर्धशतक जड़े थे। गुंडप्पा विश्वनाथ भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।

2. सुनील गावस्कर

publive-image

सुनील गावस्कर दूसरे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने Test Cricket में बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आपको बता दूँ सुनील गावस्कर आज तक के भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में प्रथम रैंकिंग साल 1979 में दर्ज की थी जब वह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे।

सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए 125 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया था जिसमें से उन्होंने 51.10 की औसत से 10122 रन बनाया थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और 45 अर्धशतक जड़े थे। सुनील गावस्कर विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज थे जिसने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाया था।

3. दिलीप वेंगसरकर

publive-image

भारतीय खिलड़ियों द्वारा Test Cricket में बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान हासिल करने वाले खिलड़ियों में तीसरा नाम दिलीप वेंगसरकर का हैं। दिलीप वेंगसरकर ने साल 1983 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए निरंतर रन बनाए जिसके चलते उन्हें साल 1988 में टेस्ट क्रिकेट में पहली रैंकिंग हासिल हुई थी। दिलीप वेंगसरकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी का एक अहम अंग हुआ करते थे।

दिलीप वेंगसरकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 116 मैचों में भारतीय टीम के लिए प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 42.13 के औसत से 6868 रन बनाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 17 शतक और 35 अर्धशतक जड़ा। Test Cricket में उनका सर्वाधिक स्कोर 166 का रहा। दिलीप वेंगसरकर भारतीय टीम के मुख्य सेलेक्टर पद पर भी काम किया था।

4. सचिन तेंदुलकर

publive-image

ऐसा कोई बल्लेबाजी रिकॉर्ड नहीं जिस पर सचिन तेंदुलकर का नाम न हो। सचिन तेंदुलकर ने Test Cricket में कई बार बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान पर रहे , 2011 में वो सबसे हाल ही में टॉप पर रहें जब वह करियर के अंत पर थे। सचिन तेंदुलकर के नाम अभी तक विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर को अभी तक का सबसे सफल बल्लेबाज कहा जाता हैं।

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 15921 रन बनाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाया। सचिन तेंदुलकर के नाम बल्लेबाजी में  कई रिकॉर्ड हासिल हैं।

5. राहुल द्रविड़

publive-image

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है। राहुल द्रविड़ ने कई बार Test Cricket के बल्लेबाजी रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया। राहुल द्रविड़ एक ऐसे प्लेयर थे जो काफ़ी रक्षात्मक प्लेयर थे जिसके कारण उन्हें 'The Wall' कहा जाता था। भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में भारतीय टीम के लिए 164 मैच खेला जिसमें उन्होंने 52.31 के औसत से 13288 रन बनाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाया। आपको बता दूँ राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड हैं।

6. गौतम गंभीर

test cricket

गौतम गंभीर भारतीय टीम के प्लेयरों की सूची में शामिल है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में पहली रैंक हासिल किया है। गौतम गंभीर साल 2009 के दौरान टेस्ट क्रिकेट के रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। गौतम गंभीर 2008 से 2012 तक भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सेहवाग के साथ Test Cricket में सलामी बल्लेबाजी की थी। फिर उनके खराब फॉर्म के कारण टीम से निकाल दिया गया था।

गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट करियर में भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट मैच खेला जिसमें 41.9 के औसत से 4154 रन बनाया।। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाया। गौतम गंभीर 2007 और 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम के अहम अंग थे।

7. वीरेंद्र सहवाग

publive-image

वीरेंद्र सहवाग उन भारतीय प्लेयरों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने Test Cricket के बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान पर रहे। उन्होंने ये उपलब्धी साल 2010 में प्राप्त की थी। आपको बता दूँ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक भी जड़ा है जो भारतीय में सबसे अधिक है। वह पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट करियर में तिहरा शतक जड़ा था। वीरेंद्र सहवाग अपने अक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे उन्होंने कई गेंदबाजों के मन में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से भय बना दिया था।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में भारतीय टीम के लिए कुल 104 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 49.34 के औसत से 8586 रन बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक और 32 अर्धशतक जड़े। टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल सलामी बल्लेबाज में से एक है वीरेंद्र सहवाग।

8. विराट कोहली

publive-image

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में अंतिम प्लेयर हैं। उन्होंने हाल ही में पिछले साल टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे पर वो ज्यादा देर तक उस पायदान पर मौजूद नहीं रह सकें। भारतीय कप्तान विराट कोहली आज के समय के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। बतौर टेस्ट कप्तान उनका बहुत ही शानदार रिकॉर्ड हैं। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक 934 बल्लेबाजी रेटिंग हासिल की है जो भारतीयों खिलड़ियों में सबसे अधिक हैं।

विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें उन्होंने 52.07 के औसत से 7547 रन बनाया हैं। आपको बता दूँ विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 27 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली विश्व के एकमात्र प्लेयर है जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक हैं।

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली गौतम गंभीर सुनील गावस्कर वीरेंद्र सहवाग राहुल द्रविड़ गुंडप्पा विश्वनाथ दिलीप वेंगसरकर