टेस्ट क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में शामिल है एक भारतीय दिग्गज का नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Top 5 Batsmen With The Most Sixes In Tests

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) ऐसा फॉर्मेट है जिसके जरिए बल्लेबाज बड़े से बड़ा रिकॉर्ड खड़ा कर देते हैं. क्रिकेट का ये ऐसा प्रारूप है जिसमें बल्लेबाजों का राज रहा है. क्रिकेट में कई खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. जिन्होंने अलग-अलग अंदाज से अपनी छाप छोड़ी है. लेकिन, सच्चाई ये भी है कि लाल गेंद से खेले जाने वाला ये फॉर्मेट हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.

इस फॉर्मेट में उन बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा रहा है जो क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी करना जानते हैं. लेकिन, कुछ ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऐसे भी रहते हैं जो टेस्ट में भी लंबे-लंबे शॉट और गगनचुंबी छक्के जड़ देते हैं.

आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में दुनिया के उन 5 टेस्ट (Test Cricket) बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं. खास बात ये भी है इस सूची में भारतीय टीम के खिलाड़ी का भी नाम शामिल है.

5. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अटैकिंग बल्लेबाजी के जाने जाते थे. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) हो या फिर वनडे हर फॉर्मेट में उनका आक्रामक अंदाज लोगों को आकर्षित करता रहा. पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं.

उन्होंने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें 49.3 की औसत से 8586 रन बनाने में सफल रहे. इस फॉर्मेट में वो 2 बार वो तीहरा शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा, वो 5वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 91 छक्के जड़े हैं. ये आंकड़े 10 फरवरी 2022 तक के हैं.

4. जैक कालिस

Jacques Kallis

इस लिस्ट में चौछे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कालिस (Jacques Kallis) का नाम आता है जो अपने दौर में खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उनकी गिनती क्रिकेट के महान ऑलराउंडर में होती है जिन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए. वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की टीम के  महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे.

जैक कालिस की खास बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम की ओर से खेलते हुए न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) करियर में कुल 116 मैच खेले हैं और 55.37 की औसत से 13,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में चैथे नंबर पर सबसे ज्यादा  97 छक्के जड़े हैं.

3. क्रिस गेल

Chris Gayle

इस लिस्ट में तीसरा नाम दुनिया के मशहूर बल्लेबाज उर्फ सिक्सर किंग क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम आता है. जो अपने लंबे-लंबे शॉट के लिए जाने जाते रहे हैं. क्रिस गेल का नाम ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में आता है जिनके लिए रिकॉर्ड बनाना कोई बड़ी बात नहीं रही है. उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है और गेंदबाजों को नाको चन चबवाए हैं.

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार हैं. छक्के लगाना तो गेल के लिए बहुत ही सरल काम है. उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा नहीं कहा है. लेकिन, आखिरी बार उन्हें साल 2014 में इस फॉर्मेट में खेलते हुए देखा गया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 103 मैच खेले हैं और 182 पारियों में 98 छक्के जड़े हैं.

2. एडम गिलक्रिस्ट

Adam Gilchrist

इस लिस्ट में दूसरा नाम बाएं हाछ के आक्रामक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का आता है. जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. वो क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ और महान विकेटकीपर और बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा है. एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक थे.

आप में से कई लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने करियर में इस प्रारूप में कुल 96 मैच खेले और 100 छक्के जड़े. ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.

1. ब्रेंडम मैकुलम

Brendon Mccullum

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) हो, वनडे हो या फिर टी20 क्रिकेट हो ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का बल्लेबाजी के प्रति नजरिया वही रहा है. वह गेंदबाजों के खिलाफ कभी थमते नहीं थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए मैकुलम ने हर प्रारूप में जमकर रन बनाए. साल 2014 में उन्होंने इस फॉर्मेट में खास छाप छोड़ी थी.

वह एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर थी. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके नाम 107 छक्के हैं.

Virender Sehwag Jacques Kallis chris gayle Brendon McCullum Adam Gilchrist