Rohit Sharma Most T20I Matches Record
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rohit Sharma के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद 140 करोड़ भारतीयों को उनसे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने की उम्मीद बढ़ गई है। टीम इंडिया साल 2011 से आईसीसी वर्ल्डकप ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम होने के बावजूद 11 सालों का ये इंतजार बेहद लंबा नजर आता है। हर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया अहम मुकाबलों में एकदम पिछड़ी टीम नजर आती है। लेकिन कप्तान Rohit Sharma की अगुवाई में अब टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पीयन बनने की पुरजोर तैयारियों में जुट गई है।

हाल ही में Rohit Sharma की कप्तानी में भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का लाजवाब प्रदर्शन के बाद आबकी बार भारत के वर्ल्डकप जीतने का इरादा और मजबूत नजर आ रहा है। लेकिन अभी भी टीम में 5 ऐसी कमियां मौजूद है। जिन्हें दूर किए बिना टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पीयन नहीं बन सकती है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द से जल्द  टीम इंडिया की इन 5 कमियों को दूर करने के बारे में सोच रहे होंगे। क्योंकि इनके चलते ही भारत आईसीसी टूर्नामेंट में पिछड़ रहा है।

1. टीम सिलेक्शन में लानी होगी स्थिरता

Team India

मुकाबले में उतरने से पहले इस बात पर खास तवज्जो देने की जरूरत है कि टीम में किन खिलाड़ियों को कितना मौका दिया जा रहा है। बीते कुछ सालों से ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या बन कर उभरी है। क्योंकि खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लंबे समय तक टिकने नहीं दिया जाता है। एक या दो मैच में खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए ड्रॉप कर दिया जाता है। वहीं अचानक टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव कर दिया जाता है।

इसके चलते खिलाड़ी का आत्म विश्वास कम हो जाता है और इससे प्रदर्शन में भी खासी गिरावट देखी जाती है। साथ ही इसके फलस्वरूप टीम में मौजूद बाकी खिलाड़ियों के जहन में टीम से बाहर होने का डर घर कर जाता है। इसका उदाहरण विश्वकप 2021 में देखा गया था। उस समय ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया का हर खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बचाने के लिए खेल रहा है। इस बात का जिक्र पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी किया था। अब नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस समस्या को दूर करना होगा।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse