साउथेम्पटन के एजेस बॉल पर भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हैं। सभी इस महामुकाबले पर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक इंडियन आर्मी का एक सदस्य कप्तान विराट कोहली के लिए ढ़ोल बजते हुए रैप गा रहा है। ये उनका Virat Kohli के प्रति सम्मान व्यक्त करने का तरीका लग रहा है।
Virat Kohli के लिए ढ़ोल पर भारत आर्मी ने गाया रैप
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज से 10 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पहला कदम रखा था और आज वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में तो गिने ही जाते हैं, साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने नए आयाम हासिल किए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे कोहली फैन ने शानदार तरीके से विराट कोहली को चियर किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारत आर्मी का एक सदस्य कप्तान कोहली के लिए रैप कर रहा है। इसमें ढोल भी बज रहा है, जिसकी धुन पर रैप किया जा रहा है। इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है।
न्यूजीलैंड के कंट्रोल में हैं मुकाबले
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की थी। इस दौरान Virat Kohli की टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए रोहित को 34 रन पर आउट कर दिया।
इसके बाद गिल भी 28 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पुजारा भी 8 रन ही बना सके। इसी के साथ भारत ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। दूसरे दिन के पहले सेशन में ही भारत ने Virat Kohli (44) व ऋषभ पंत (4) पर आउट हो गए। इस तरह ये कहना गलत नहीं होगा की न्यूजीलैंड ने इस मैच में अपना दबदबा बना रखा है।