भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरु होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल पर सभी नजरें टिकाए बैठे हैं। एक ओर टीम मैनेजमेंट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने में माथापच्ची कर रही होगी। तो वहीं दूसरी ओर सभी ये अंदाजा लगा रहे हैं कि महामुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी और ट्रॉफी उठाएगी। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत को ट्रॉफी जीतने का पसंदीदा माना है।
सुनील गावस्कर ने भारत को चुना पसंदीदा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस वक्त इंग्लैंड में हैं। वह Test Championship फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक के साथ कमेंट्री करते नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का पसंदीदा चुना है। सुनील गावस्कर ने द टाइम्स आफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि,
"मेरी नजर में यह बराबरी का मुकाबला है। कुछ लोगों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच (इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती) खेले हैं और इसका उसे फायदा होगा, लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत मैच खेलने के लिए लालायित होगा। और साथ ही एक महीने से खेल से दूर रहने के बाद वह पूरी तरह तरोताजा होंगे। भारत के पास बल्ले और गेंद से प्रभाव छोड़ने वाले अधिक खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत को ही मैच जीतना चाहिए।"
शुक्रवार से शुरु होगा एक्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जिस मुकाबले का सभी को इंतजार है वह 18 जून यानि शुक्रवार से शुरु होने वाला है। इस मुकाबले का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को Test Championship फाइनल के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
इस स्क्वाड में बीजे वॉटलिंग की वापसी हुई है और तो वही खिलाड़ी हैं, जो पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। हालांकि फिलहाल दोनों ही टीमों के कप्तान व टीम मैनेजमेंट Test Championship फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन के चयन से जूंझ रही होगी, क्योंकि दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी और इस ऐतिहासिक ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगी।