भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल पर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं। टीम के खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर्स व फैंस सभी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरकर खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगी। 18 जून से शुरु होने वाले मैच के लिए पिच तैयार की जा चुकी है। लेकिन खबर आ रही है कि ये पिच विराट कोहली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
कुछ ऐसी पिच बनाना चाहते हैं क्यूरेटर
इंग्लैंड में यदि खेल लिया, तो कहीं भी खेलना मुश्किल नहीं लगता। ये क्रिकेट की एक पुरानी कहावत है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है इंग्लैंड का पल-पल में बदलने वाला मौसम। असल में इंग्लैंड में पल में धूप, पल में छांव होती है। हवा की रफ्तार भी बदलती रहती है, जिसके चलते बल्लेबाज व गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ता है। अब Test Championship फाइनल की पिच को लेकर साउथम्पटन के ग्राउंड्समैन के हेड और पिच क्यूरेटर सिमोन ली ने क्रिकइंफो से कहा कि पिच पर अच्छा बाउंस और पेस होगा। उन्होंने कहा,
"मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि पिच पर अच्छी गति, उछाल और कैरी हो। इंग्लैंड में हालांकि यह करना मुश्किल होता है, क्योंकि मौसम अधिकतर खराब रहता है। लाल गेंद क्रिकेट को रोमांचक बनाता है। मैं एक क्रिकेट फैन हूं और मैं एक ऐसी पिच बनाना चाहता हूं, जहां क्रिकेट प्रेमी को हर गेंद देखनी पड़े। चाहें वह अच्छी बल्लेबाजी हो या शानदार गेंदबाजी का स्पेल।"
स्पिनर्स को भी मिलेगी मदद
इस वक्त भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ये होगी कि वह Test Championship फाइनल में किस गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरे। टीम में 2 स्पिनर्स को खिलाया जाए या 4 तेज गेंदबाजों को। इस बीच सिमोल ली ने बताया है कि हालात अधिक शुष्क रहे तो अंतिम दो दिन स्पिन गेंदबाज भी महत्वपूर्ण रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां की पिच जल्दी सूख जाती है, क्योंकि यहां मिट्टी में रेत मिली हाेती है। लेकिन हम ऐसी पिच बनाने चाहते हैं जिससे सभी खिलाड़ियों काे अपना कौशल दिखाने का मौका मिले।
यकीनन न्यूजीलैंड का पलड़ा होगा भारी
इंग्लैंड की परिस्थितियों व पिच पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने Test Championship फाइनल से पहले मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। इस सीरीज में कीवी टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान तो हासिल किया ही, साथ ही साथ इन मैचों में खेलकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी महामुकाबले से पहले इंग्लैंड की परिस्थितियों में अभ्यस्त हो गए होंगे, जो कीवी टीम का पलड़ा भारी करेगा।
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम इस वक्त इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर ही खुद को इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढ़ालने के प्रयास में जुटी हुई है। ऐसे में इस बात में शक नहीं है कि Test Championship फाइनल में कहीं ना कहीं कीवी खिलाड़ियों के पास मेजबानों के साथ टेस्ट सीरीज खेलने का एडवांटेज रहेगा।