वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली 3 भारतीय जोड़ियां, इस खिलाड़ी का दबदबा

author-image
Sonam Gupta
New Update
test championship

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करने व अधिक रोचक बनाने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का आगाज किया था। लीग मैचों में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिर में फाइनल में जगह बनाई भारतीय क्रिकेट टीम व न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने।

ये दोनों टीमो के बीच 18-22 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। चैंपियनशिप के लीग मैचों में भारत ने वाकई कमाल का खेल दिखाया। एक ओर गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की, तो वहीं बल्लेबाजों के बीच बड़ी-बड़ी साझेदारी देखने को मिली।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के 3 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताते हैं, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान हुईं।

1. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल- 317 रन vs साउथ अफ्रीका (2019)

test championship

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व मयंक अग्रवाल के बीच ICC Test Championship में भारतीय टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी हुई। ये मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला गया था।

ये वही मैच था, जिसमें हिटमैन ने टेस्ट में बतौर ओपनर बल्लेबाजी शुरु की थी। ओपनिंग करने उतरे रोहित और मयंक में से कोई आउट होने का नाम ही नहीं ले रहा था। प्रोटियाज गेंदबाजों की सारी कोशिशें जाया होती रहीं और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 317 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी। इस मैच में मयंक ने दोहरा शतक लगाया था।

2. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे- 267 रन vs साउथ अफ्रीका (2019)

test championship

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जब 2019 में भारत दौरे पर आई थी, तो भारतीय बल्लेबाजों ने वाकई प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। Test Championship के दौरान जो दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भारतीय बल्लेबाजों के बीच देखने को मिली, वह भी इसी टीम के खिलाफ उसी सीरीज के दौरान देखने को मिली।

इसमें एक नाम रोहित का बना रहा। रोहित के साथ थे इस बार अजिंक्य रहाणे। इन दोनों बल्लेबाजों ने रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर निशाना साधा और दे दना दन रन बनाए। इस मैच में रोहित ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाते हुए 212 रन की पारी खेली थी और हिटमैन और रहाणे के बीच 267 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी।

3. विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा- 225 रन vs साउथ अफ्रीका (2019)

test championship

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन Test Championship में तीसरी जो सबसे बड़ी पार्टनरशिप भारतीय बल्लेबाजों के बीच हुई, वह भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी सीरीज में देखने को मिली। दरअसल, प्रोटियाज टीम युवा खिलाड़ियों के साथ भारत आई थी, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा।

तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच पुणे टेस्ट मैच में हुई। कप्तान कोहली के बल्ले से सातवां दोहरा शतक निकला। मैच में जडेजा और कोहली के बीच 225  रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस मैच में ना केवल कोहली ने दोहरा शतक लगाया था, बल्कि टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ 254* स्कोर भी बनाया था।

रोहित शर्मा टीम इंडिया मयंक अग्रवाल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप