आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं केन विलियमसन

author-image
Sonam Gupta
New Update
टेस्ट चैंपियनशिप

Icc Test Championship का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी भारत-न्यूजीलैंड। ये दोनों ही टीमें जब पिछली बार टेस्ट सीरीज में आमने-सामने आईं थी, तो किवी टीम ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। मगर अब मंच अलग है और मैच भी इंग्लैंड में होगा। ऐसे में यकीनन एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं Test Championship के फाइनल में केन विलियमसन किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

Test Championship के लिए न्यूजीलैंड की संभावित इलेवन टीम

1- टॉम लाथन

Test Championship

ICC Test Championship जैसे बड़े इवेंट के लिए न्यूजीलैंड की टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम के कंधों पर दी जा सकती है। ये बल्लेबाज किवी टीम के लिए 56 टेस्ट मैचों में 42.24 के औसत से 3929 रन बना चुके हैं। ये टीम के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप की भूमिका निभा सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लाथम के बल्ले से 3 पारियों में से एक अर्धशतक निकला था।

2- टॉम ब्लंडेल

Test Championship

Test Championship के फाइनल मुकाबले के लिए कप्तान केन विलियमसन ओपनिंग में टॉम लाथम का साथ देने के लिए टॉम ब्लंडल को खिला सकते हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.42 के औसत से 538 रन बनाए हैं।

3- केन विलियमसन

Test Championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए यदि किवी टीम को Test Championship का फाइनल मैच जीतना है, तो कप्तान को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। विलियमसन किवी टीम के लिए 83 मैचों में 7115 रन बना चुके हैं। इसके अलावा इस बल्लेबाज ने आखिरी टेस्ट सीरीज जो कि पाकिस्तान के साथ खेली गई थी, उसमें कमाल की बल्लेबाजी करते हुए एक शतक व एक दोहरा शतक लगाया था।

4- रॉस टेलर

Test Championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नंबर-4 बल्लेबाज रॉस टेलर का भी Test Championship के फाइनल मैच में जरुरत शामिल किया जाएगा। टेलर, किवी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.28 के औसत से 7380 रन बनाए हैं। वह 19 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। ये अनुभवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं।

5-हेनरी निकोल्स

Test Championship

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को कप्तान केन विलियमसन Test Championship प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.92 के औसत के साथ 2152 रन बनाए हैं।

6-बीजे वॉटलिंग

Test Championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग का भी Test Championship के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने खेलना निश्चित है। दरअसल, इस खिलाड़ी के पास अनुभव है, जो इतने बड़े स्टेज पर खेलने के लिए खिलाड़ी की ताकत साबित हो सकता है। वॉटलिंग ने किवी टीम के लिए 73 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 38.11 के औसत से 3773 रन बनाए हैं।

7- डेरिल मिचेल

daryl mitchell

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल भी Test Championship के फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। मिचेल ने अब तक अपने देश के लिए 4 ही टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने बल्ले व गेंद दोनों के साथ ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट मैच में ही शानदार शतकीय पारी खेली थी।

8- काइली जैमिसन

Test Championship

लंबे कद के काइली जैमिसन ने भारत के खिलाफ ही अपनी टीम के लिए डेब्यू किया था। जी हां, भारत के खिलाफ डेब्यू सीरीज में काइली जैमिसन ने भारतीय बल्लेबाजी को घुटनों पर बैठा दिया था। कमाल की गेंदबाजी के साथ-साथ काइली टीम की बल्लेबाजी इकाई को भी गहराई देते हैं, क्योंकि वह निचले क्रम के एक अच्छे बल्लेबाज हैं। काइली ने किवी टीम के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36 विकेट चटकाए हैं।

9- टिम साउथी

Test Championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, टिम साउदी। इस पेसर ने पिछली बार भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में काफी परेशान किया था। ये शत प्रतिशत तय है कि कप्तान केन विलियमसन टिम साउदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। साउदी ने 77 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 302 विकेट चटकाए हैं।

10- मेट हेनरी

Test Championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मेट हेनरी भी किवी टीम के लिए Test Championship में भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, इसलिए कप्तान केन विलियमसन इन्हें यकीनन प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। हेनरी ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 31 विकेट चटकाए हैं।

11- ट्रेंट बोल्ट

Test Championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, भारतीय टीम के लिए Test Championship के फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा खतरा होंगे। तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 71 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 281 विकेट चटकाए हैं। वैसे तो ये आंकड़े बोल्ट की काबिलियत दर्शाने के लिए काफी हैं, लेकिन जानकारी के लिए बता दें, कि किवी पेसर के सामने विराट कोहली, पुजारा, रहाणे जैसे बल्लेबाजों के बल्ले भी शांत नजर आते हैं।

ट्रेंट बोल्ट कप्तान केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप काइली जैमीसन