भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल को लेकर सभी की उत्सुकता सातवें आसमान पर है। जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आ रहा है, तो इससे जुड़ी कई चीजें सामने आ रही हैं। जैसे शुक्रवार को आईसीसी ने सभी नियम बता दिए, तो अब रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए Test Championship के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी के स्वैटर की एक झलक शेयर की है।
रविंद्र जडेजा ने दिखाई स्वैटर की तस्वीर
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम रेट्रो स्वैटर में नजर आने वाली है। दरअसल, इंग्लैंड में इस वक्त बारिश व सर्दी का मौसम है। तो ऐसे में खिलाड़ी स्वैटर तो पहनेंगे ही, तो अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Test Championship के फाइनल का स्वैटर पहना हुआ है।
इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, '90 के दौर को याद करते हैं।' इस स्वैटर को देखकर वाकई 90s की याद आती है, खासकर 1983 में जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता था, तब कुछ ऐसा ही स्वैटर उन्होंने पहना हुआ था।
शानदार लय में हैं रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वह गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे और फिर इंग्लैंड के साथ खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। मगर उन्होंने आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जिसे देखकर यकीनन भारतीय खेमा खुश हुआ होगा। जड्डू फिलहाल मुंबई में टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह 14 दिनों के क्वारेंटीन पीरियड को पूरा कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले Test Championship फाइनल में जड्डू की अहम भूमिका होगी। सभी को उम्मीद होगी कि वह एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग से भारत को जीत दिलाने में मदद कर सकें।