WTC फाइनल में भारत के सबसे बड़े मुश्किल फैसले पर वीवीएस लक्ष्मण ने बताई अपनी पसंद

author-image
Sonam Gupta
New Update
test championship

टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल में भारत व न्यूजीलैंड आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों ही कप्तानों के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान नहीं होने वाला है। विराट सेना की बात करें, तो इसमें सबसे बड़ी चर्चा का विषय इस वक्त ये है कि अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में भारत 2 स्पिनर्स को शामिल करे या एक। महामुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी पसंद बताई है।

रविचंद्रन अश्विन होंगे पहली पसंद

Test Championship

भारतीय खेमे में इस बात की चर्चा है कि आखिर प्लेइंग इलेवन में टीम 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी या एक? यदि एक ही स्पिनर को खिलाना होगा, तो वह रविचंद्रन अश्विन होंगे या रविंद्र जडेजा? इन सब सवालों के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस ने अश्विन को अपनी पहली पसंद करार दिया है। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किए गए उनके प्रदर्शन का हवाला दिया। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा,

“अश्विन मेरी पहली पसंद होंगे। उन्होंने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की थी, उन्होंने विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खिलाफ अपना दबदाब दिखाया था और उन्होंने लगातार स्मिथ को आउट किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी उसका एक कारण वह थे।”

रोहित-गिल से कराना चाहिए ओपन

test championship

Test Championship फाइल में भारत के लिए पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा व शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी को पसंदीदा माना जा रहा है। अब वीवीएस ने भी इसी जोड़ी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि सबसे अहम सवाल यह है कि रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा क्योंकि हमारे पास दो मजबूत विकल्प हैं और दोनों प्रतिभाशाली हैं और दोनों के पास इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने का अनुभव है। मैं हमेशा निरंतरता को प्राथमिकता दूंगा। मुझे लगता है कि ब्रिस्बेन में शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली थी। वह हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई सीरीज में नहीं चले थे, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वार्म अप मैच में अपनी लय हासिल कर ली है। मैं उन्हें रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहता हूं।”

वीवीएस लक्ष्मण भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप