भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 जून को साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान पर एक्शन में नजर आने वाली हैं। Test Championship फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस महामुकाबले पर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं और शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐतिहासिक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बनेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 10 बड़े रिकॉर्ड बताते हैं, जो फाइनल मुकाबले में खेला जा सकता है।
Test Championship फाइनल में बन सकते हैं 10 आर्टिकल
1 . टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दरअसल, यह पहला ऐसा मौका होगा जब टीम इंडिया तटस्थ मैदान पर टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी।
2 . भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं, इस दौरान टीम इंडिया ने 21 व कीवी टीम ने 12 में जीत का स्वाद चखा है। जबकि 26 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम अगर ये मुकाबला जीत जाएगी तो ये उसकी न्यूजीलैंड के खिलाफ 22वीं जीत होगी। वहीं न्यूजीलैंड के पास अपनी 13वीं जीत का मौका होगा।
3 . पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
4 . फाइनल में अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ 10 रन बनाने में सफल हुए तो वह इस फॉर्मेट में अपने 7,500 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बनेंगे।
5 . विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो सालों से एक भी टेस्ट शतक देखने को नहीं मिला है। फाइनल में अगर उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली तो वह टेस्ट फॉर्मेट में उनका 28वां शतक होगा और वह सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (27) से आगे निकल जाएंगे।
6 . इस यादगार मुकाबले में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो विराट कोहली की बतौर कप्तान यह 15वीं हार होगी और वह अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच हारने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे। उनसे आगे महेंद्र सिंह धोनी (18) और मंसूर अली खान पटौदी (19) के नाम आते हैं।
7. रविचंद्रन अश्विन यदि इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट हासिल करते हैं, तो वह मैच में 10 विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे। कुंबले ने 8 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हुए हैं। वहीं अश्विन के नाम अब तक 7 मैचों में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
8. अगर इस मैच में अश्विन 9 विकेट हासिल करते हैं, तो वह हरभजन सिंह के 417 विकेट को पीछे छोड़ देंगे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
9. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अगर इस मैच में 13 विकेट हासिल करते हैं, तो वह अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे कर लेंगे। वह न्यूजीलैंड के लिए 300 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बनेंगे।
10. भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, इसलिए दोनों ही कप्तानों के पास पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है। जो भी कप्तान ये ट्रॉफी जीतेगा, वह इतिहास रचने में कामयाब होगा।