भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल मुकाबला साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं फिर चाहें वह क्रिकेट फैंस हों, पूर्व दिग्गज हों। सभी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और देखते ही देखते वक्त करीब आ चुका है जब ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप कहां-कहां देख सकते हैं ये महामुकाबला।
भारत-न्यूजीलैंड के फैंस यहां देख सकते हैं मैच
2 साल तक 9 टीमों ने 6-6 टेस्ट सीरीज खेली, जिसकी अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम व दूसरे नंबर पर रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने Test Championship फाइनल में जगह बनाई। वैसे तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले के लिए उत्सुक होंगे, मगर भारत-न्यूजीलैंड के फैंस की उत्सुकता का स्तर ही अलग होने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें, कि भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्टस 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD, स्टार स्पोर्ट्स तमिल 1, स्टार स्पोर्ट्स तमिल 1 तेलगू, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़। इसके अलावा Disney+Hotstar पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठाया जा सकता है। न्यूजीलैंड के फैंस, Sky Sports और Skyportnow पर ये मुकाबला देख सकते हैं।
अन्य देश के फैंस यहां देख सकते हैं मैच
भारत और न्यूजीलैंड के अलावा तमाम देशों के फैंस भी Test Championship फाइनल के लिए उत्साहित हैं, जिसकी झलक आपको सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल सकती है। नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालद्वीप के फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 पर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। बांग्लादेश के फैंस Gazi TV और Rabbitholebd पर देख सकेंगे।
अफगानिस्तान के फैंस RTA Sport और Rtasport.live पर देख सकते हैं। यूएसए के फैंस Willow और Hotstar, ESPN+ पर देख सकते हैं। अमेरिका में रहने वाले इस मुकाबले को Willow और Hotstar पर देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया फैंस फॉक्स टीवी पर देख सकेंगे मैच
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट चैंपियनशिप फाइल (Test Championship) फाइनल मुकाबला Fox Sports और Kayo, ICC.tv पर दिखाया जाएगा। सिंगापुर के फैंस Disney+Hotstar पर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे। कैरेबियन फैंस Flow Sports पर देख सकेंगे और इसकी लइव स्ट्रीमिंग Flow Sports पर देख सकते हैं। यूएई में मुकाबले का टैलीकास्ट Etisalat - CricLife और Switch TV पर होगा।