अजीत अगरकर ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में दी इन 3 तेज गेंदबाजो को जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
Test Championship

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Test Championship) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना करना है। इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ इसी की चर्चा चल रही है कि भारत किस तरह टेस्ट चैंपियनशिप को जीत सकता है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने फाइनल मुकाबले के लिए भारत के पेस अटैक का चुनाव किया है। उनका मानना है कि यदि ग्रीन विकेट मिलता है, तो चौथे तेज गेंदबाज को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

अजीत अगरकर ने चुना भारत का पेस अटैक

Test Championship

भारतीय क्रिकेट टीम Test Championship की तैयारियों में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में पेट अटैक की बड़ी भूमिका होने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी इकाई के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए अजीत आगरकर ने कहा,

"तेज गेंदबाज काफी अहम रोल अदा करेंगे और भारत के पास विश्व का बेस्ट अटैक मौजूद है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में यह उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है। चाहें वो बुमराह हो, शमी-नंबर वन बॉलर टेस्ट लाइनअप में मेरे हिसाब से और ईशांत शर्मा, वह अपने करियर में खेलने के साथ बेहतर हुए हैं। तो, यह तीनों मेरे हिसाब से स्टार्ट करेंगे और अगर ग्रीन विकेट मिलती है तो चौथे तेज गेंदबाज को भी देख सकते हैं। हम नहीं जानते हैं कि इंग्लैंड की कंडिशंस किस तरह की होगी, लेकिन यह मानते हैं कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से तेज गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है।"

बुमराह, शमी, इशांत की तिकड़ी पर होगा भरोसा

test championship

पिछले कुछ सालों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विराट कोहली, इशांत शर्मा व मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी इकाई पर भरोसा जताया है। यदि ये तीनों गेंदबाज चयन के लिए उपलब्ध होते हैं, तो कप्तान इस तिकड़ी के साथ ही मैदान पर उतरना पसंद करते हैं। हो भी क्यों ना, इस पेस अटैक ने भारत को घरेलू सरजमीं पर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जीत दिलाई है।

उम्मीद की जा रही है कि विराट Test Championship फाइनल के अहम मुकाबले में भी इसी तेज गेंदबाजी इकाई के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। मगर इसके अलावा कप्तान के पास उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर का विकल्प भी मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शार्दुल, सिराज ने मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। ऐसे में यदि चौथे पेसर को चुनने की बात आती है, तो इन दोनों गेंदबाजों पर विचार किया जा सकता है।

इशांत शर्मा जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया अजीत अगरकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप