Temba Bavuma: विश्व कप 2023 के आगाज से एक दिन पहले यानि 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में कैप्टन डे इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ एक टॉक शो रखा गया था. इस इवेंट से साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर क्रिकेट फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. आईए आपको उस तस्वीर और उस पर बावुमा का रिएक्शन बताते हैं.
वायरल तस्वीर पर बावुमा ने तोड़ी चुप्पी
कैप्टन डे इवेंट से टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में बावुमा सो रहे हैं. फैंस इस तस्वीर को देखकर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब सारे कप्तान सवालों के जवाब दे रहे हैं. बारी बारी से सभी सवाल भी पूछे जा रहे हैं ऐसे में बावुमा सो कैसे सकते हैं. इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने भी बावुमा के मजे लेते हुए इस तस्वीर को पोस्ट किया है. इस पर बावुमा ने सफाई दी है.
क्या कहा बावुमा ने?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी सोती हुई तस्वीर को देख टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) भी हैरान हैं. इंग्लैंड की बार्मी आर्मी के पेज से जब उनकी तस्वीर को शेयर किया गया तो उन्होंने इस पर सफाई देते हुए रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, 'मैं सो नहीं रहा था बल्कि कैमरे के एंगल की वजह से मेरी तस्वीर सोते हुए लग रही है.
I blame the camera angle, I wasn’t sleeping 🤦🏽♂️
— Temba Bavuma (@TembaBavuma) October 4, 2023
क्या बदल पाएंगे साउथ अफ्रीका का भाग्य?
साउथ अफ्रीका को हमेशा एक मजबूत टीम माना जाता है लेकिन ये टीम क्रिकेट इतिहास में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. विश्व कप 2019 में 9 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते वाली साउथ अफ्रीका टी 20 विश्व कप में नीदरलैंड से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को एक शानदार कप्तान और बल्लेबाज माना जाता है. देखना होगा कि इस बार आईसीसी टूर्नामेंट्स की नाकामी को वो खत्म कर पाते हैं कि नहीं.