know about jasprit bumrah annual income and yearly net worth

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. बड़े से बड़ा बल्लेबाज बुमराह के सामने, खासकर आखिरी ओवरों में नहीं आना चाहता है. क्योंकि उसका विकेट कब उखड़ जाएगा इसका कुछ पता नहीं लेकिन बल्लेबाजों को हीरो मानने वाले इस देश में एक तेज गेंदबाज के रुप में सफल होने एक ब्रांड बनने की जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कहानी आसान नहीं रही है.

अहमदाबाद टू टीम इंडिया

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

29 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात को अहमदाबाद में हुआ था. 5 साल की उम्र में इन्होंने अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद इनका लालन पालन इनकी माता दलजीत बुमराह ने किया, जो अहमदाबाद के स्कूल में एक शिक्षिका थी. गुजरात के लिए 2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा और सिर्फ 3 साल में उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम का रास्ता तय कर लिया.

बुमराह का अंतराष्ट्रीय करियर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने टी 20 और वनडे करियर का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2016 में किया था जबकि टेस्ट करियर का आगाज 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने वाले इस गेंदबाज ने अपने करियर में अबतक 30 टेस्ट में 28 विकेट, 78 वनडे में 129 विकेट तथा 62 टी 20 में 74 विकेट लिए हैं. इसके अलावा IPL में मंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 120 मैचों में 145 विकेट लिए हैं.

क्रिकेट ने बनाया किंग

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

वो दूसरा दौर था जब खेल को पैसे कमाने का जरिया नहीं समझा जाता था. ये वो दौर है जहां सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ नाम और इज्जत कमाई है बल्कि बेशुमार दौलत भी कमाई है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम इन्हीं खिलाड़ियों में शुमार है. बुमराह बीसीसीआई की ग्रेड ए प्लस खिलाड़ी में शुमार हैं और उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख और प्रति टी 20 तीन लाख उन्हें मिलते हैं. इसके अलावा IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें 12 करोड़ रुपये हर साल मिलते हैं.

बुमराह ड्रीम 11, एसिक्स, वन प्लस वीयरेबल्स, जैगल, बोट, सिग्राम रॉयल स्टैग, कल्ट स्पोर्ट यूनीक्स और भारत पे जैसे दर्जनों बड़े ब्रांड को प्रमोट करते हैं जिनसे उन्हें सलाना करोड़ों रुपये की आय होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तेज गेंदबाज की सालाना कमाई IPL, बीसीसीआई और एड से मिलाकर करीब 25 करोड़ रुपये सालाना है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास पुणे, मुंबई, अहमदाबाद में घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां भी हैं. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय टी 20 टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ बने कप्तान, 8 खिलाड़ियों को मिला पहला मौका