T20 World Cup 2021 के 25वें मुकाबले में सुपर-12 ग्रुप 1 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की टीम को जीत हासिल हुई. टॉस जीतकर उन्होंने गेंदबाजी का फैसला करते हुए कप्तान दासुन शनाका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 142 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 143 रन के मिले का लक्ष्या का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरूआत अच्छी तो नहीं रही. लेकिन मिलर की जबरदस्त 24 रन पारी की बदौलत अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने क्या कुछ कहा है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
मिलर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत अफ्रीका ने लंकाई टीम से छीन ली जीत
दरअसल जीतकर फील्डिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन और शम्सी ने लिए. इन दोनों गेंदबाजों को 3-3 सफलताएं हासिल हुई. तो वहीं नोर्त्जे के भी हाथ दो कामयाबी लगी. लंकाई टीम की ओर से बड़ी पारी सिर्फ सलामी बल्लेबाज पाथुम और असलंका ही खेल सके. पाथुम ने जहां 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं असलंका ने 21 रन की पारी खेली. कप्तान दासुन शनाका भी 11 रन बनाकर विकेट दे बैठे थे. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सका.
ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)
हालांकि 143 रन के स्कोर में भी लंकाई बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही अफ्रीका पर दबाव बनाने में कामयाब रहे थे. यहां तक कि हसरंगा ने 18वें ओवर में हैट्रिक लेकर टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था. लेकिन, उस पूरे किए कराए पर डेविड मिलर ने पानी फेर दिया. उन्होंने आखिर के ओवर में 2 शानदार छक्के की मदद से टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. उन्होंने उस मुश्किल हालात से टीम को निकाला जब लगा कि मैच हाथ से निकल गया. जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) भी काफी खुश नजर आए.
जीत के बाद मिलर और शम्सी की तारीफ में कप्तान ने पढ़े कसीदे
श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से मिली इस बेहतरीन जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा,
"सब कुछ मेरे दिमाग में रखना मुश्किल है और हमें एक काम करना था. हमने इसे गहराई से लिया और यह अच्छी बात थी कि हम लाइन पर काबू पाने में कामयाब रहे. टीम के साथ पिछले 2-3 दिनों में जो भी हुआ है वह मेरे और टीम के लिए काफी मुश्किल रहा है. अंतिम ओवर में मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन फील्ड पर मिलर मौजूद थे और मुझे पता है कि ऐसी परिस्थितियों से वह डील करने में सक्षम हैं.
डेविड ने पिछले कुछ समय में हमारे लिए ऐसा प्रदर्शन नहीं किया था, और यह बहुत अच्छा है कि वह सही समय पर इस तरह के प्रदर्शन के साथ सामने आए. शम्सी हमारे लिए एक अच्छा खिलाड़ी है. वह इस प्रारूप में पूरी दुनिया में प्रभावी रहा है और वह काफी समय से ऐसा कर रहा है."
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने पक्की की सेमीफाइनल की दावेदारी,