'इस मैच में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही', भारत के हाथों मिली पहली हार के बाद Temba Bavuma को आई स्पेशल प्लेयर की याद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Temba Bavuma Post Match IND vs SA 2nd T20

Temba Bavuma ने तीसरे टी20 मैच का टॉस तो जीत लिया, लेकिन टीम ये मैच अपने नाम नहीं कर पाई। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतती आ रही साउथ अफ्रीका टीम 48 रनों से जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। साउथ अफ्रीका की टीम 131 रन बनाते ही ढेर हो गई। वहीं, इंडिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा निराश नजर आए। तो आइए जानते हैं कि निराश कप्तान का इस हार के बारे में क्या कहना है....

Temba Bavuma ने टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान

IND vs SA 3rd T20 IND vs SA 3rd T20

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पाँच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार यानि 14 जून को विशाखापत्तनम के  डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से मात दी और सीरीज में वापसी की। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने पहली हार का सामना किया। इंडिया के हाथों मिली हार के बाद टेम्बा ने मैच प्रेज़न्टैशन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया और कहा,

"सामूहिक रूप से, यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। उन्होंने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। गेंद से उन्होंने हम पर दबाव बनाया। फील्डर्स ने वास्तव में हमारा समर्थन नहीं किया। इस मैच में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। कोई भी खिलाड़ी साझेदारी नहीं कर पाया। फील्डिंग विभाग में काफी सुधार हुए हैं, इस खेल में हम अच्छे नहीं थे, पहले दो मैचों में हम काफी मजबूत थे।"

Temba Bavuma को हार के बाद आई क्विंटन डी कॉक की याद

Quinton de Kock aiden markram

बात को आगे बढ़ाते हुए टेम्बा (Temba Bavuma) ने क्विंटन डी को याद किया और मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि,

"बल्लेबाजी के लिए जो विचार आ रहे थे, हमने उनका आकलन करने की कोशिश की, कुछ गति हासिल करने की कोशिश की, दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके। शुरुआत की तीन विकेट गंवाने से हम हमेशा दबाव में रहते हैं। क्विंटन टीम के अहम सदस्य हैं। दुर्भाग्य से हमारे पास वह नहीं है। हम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रीजा का समर्थन करते हैं। अवसर है, हम रीजा के साथ चलते रहेंगे।"

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहें। हेनरिक क्लासन ही इकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने 25 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (29) बनाए। उनके अलावा रासी ने 1 और मिलर ने 3 रन बनाए। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) भी 8 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।

Temba Bavuma IND vs SA T20 2022