इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज पर प्रोटियाज की टीम ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इससे पहले दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में मेंहमान टीम के कप्तान टेम्बा बाबूमा (Temba Bavuma) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। यह पारी काफी लंबे समय के बाद उनके बल्ले से निकली थी। जिसमें उन्होंने विस्फोटक अदाज में बल्लेबाजी की थी। इसी कड़ी में टेम्बा बावूमा ने अपनी बेहतरीन पारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Temba Bavuma ने दिया बड़ा बयान
इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) ने अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से कोहराम मचा के रख रखा है। वह किसी भी इंग्लिश गेंदबाज पर रहम नहीं कर रहे है।
उनके सामने जो भी गेंदबाज गेंदबाजी के लिए आता है उसकी जमकर कुटाई हो रही है। वहीं दूसरे मैच में शतक ठोक कर बावूमा ने फॉर्म में वापसी आने के संकेत दे दिए है। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बावूमा ने कहा कि,
"सौ के बाद जश्न मनाने की योजना नहीं बनाई गई थी। यह मेरे लिए और सभी के लिए एक यादगार था कि मैं अभी भी यहां हूं और मैं अभी भी जहां हूं वहां रहने के लायक हूं।"
Temba Bavuma ने जड़ा था मैच जिताऊ शतक
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) अपने करियर की शानदार फॉर्म में वापसी आ गए है। उनके फ्लॉप फॉर्म का गुस्सा इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दिखाई दे रहा है। उन्होंने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ 36 रनों की शानादार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 102 गेंदों 109 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी पारी में 14 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला था।
सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को खेलेगा जाएगा
इग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाना है। बावूमा (Temba Bavuma) एंड कम्पनी इस मुकाबले को जीतकर इंग्लिश टीम का क्लीन स्वीप करने के इरादे लेकर मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला किम्बरली के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले प्रोटियाज ने पहला मुकाबला 27 रनों से जीता और दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से इंग्लैंड टीम को मात दी।