"अभी मैं जहां हूं वहां...", इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर घमंड में चूर हुए टेंबा बावूमा, आलोचकों को दे डाला करारा जवाब

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Temba Bavuma Statement after century against england in 2nd ODI

इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज पर प्रोटियाज की टीम ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इससे पहले दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में मेंहमान टीम के कप्तान टेम्बा बाबूमा (Temba Bavuma) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। यह पारी काफी लंबे समय के बाद उनके बल्ले से निकली थी।  जिसमें उन्होंने विस्फोटक अदाज में बल्लेबाजी की थी। इसी कड़ी में टेम्बा बावूमा ने अपनी बेहतरीन पारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Temba Bavuma ने दिया बड़ा बयान

अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने भारत के खिलाफ खेली शतकीय पारी

इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) ने अपनी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी से कोहराम मचा के रख रखा है। वह किसी भी इंग्लिश गेंदबाज पर रहम नहीं कर रहे है।

उनके सामने जो भी गेंदबाज गेंदबाजी के लिए आता है उसकी जमकर कुटाई हो रही है। वहीं दूसरे मैच में शतक ठोक कर बावूमा ने फॉर्म में वापसी आने के संकेत दे दिए है। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बावूमा ने कहा कि,

 "सौ के बाद जश्न मनाने की योजना नहीं बनाई गई थी। यह मेरे लिए और सभी के लिए एक यादगार था कि मैं अभी भी यहां हूं और मैं अभी भी जहां हूं वहां रहने के लायक हूं।"

Temba Bavuma ने जड़ा था मैच जिताऊ शतक

टेम्बा बावुमा ने छठी क्लास में देख लिया था दक्षिण अफ्रीकी टीम को आगे ले जाने का सपना - temba bavuma had dreamed of taking sa forward in sixth grade - Sports

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) अपने करियर की शानदार फॉर्म में वापसी आ गए है। उनके फ्लॉप फॉर्म का गुस्सा इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दिखाई दे रहा है। उन्होंने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ 36 रनों की शानादार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 102 गेंदों 109 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी पारी में 14 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला था।

सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को खेलेगा जाएगा

ENG vs SA 3rd ODI Rain washes out England v South Africa one-dayer to leave series squared - इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ा, दोनों टीमों

इग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाना है। बावूमा (Temba Bavuma) एंड कम्पनी इस मुकाबले को जीतकर इंग्लिश टीम का क्लीन स्वीप करने के इरादे लेकर मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला किम्बरली के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले प्रोटियाज ने पहला मुकाबला 27 रनों से जीता और दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से इंग्लैंड टीम को मात दी।

south africa cricket team England Cricket Team Temba Bavuma ENG vs SA