"अभी तो और ज्यादा...", श्रीलंका को रौंदकर घमंड में चूर हुए Temba Bavuma, बाकी 9 टीमों को दे डाली चेतावनी
"अभी तो और ज्यादा...", श्रीलंका को रौंदकर घमंड में चूर हुए Temba Bavuma, बाकी 9 टीमों को दे डाली चेतावनी

Temba Bavuma: विश्व कप (World Cup 2023) का चौथा मुकाबाला दिल्ली में  साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए. वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका 326 रनों पर ही सिमट गई और अफ्रीका ने यह मैच 102 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद Temba Bavuma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Temba Bavuma
Temba Bavuma

दक्षिण अफ्रिका ने विश्व कप 2023 में शुरुआत जीत के साथ की है. अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया चाहे बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की. सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी खुश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

”हम जीतना चाहते थे और ऐसा करने में सफल रहे. बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं थी, गेंद से अच्छे प्रदर्शन की मांग थीय शायद टॉस हारना हमारे लिए वरदान साबित हुआ. पावरप्ले के बाद गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी. शुरुआत में मेंडिस ने हमें दबाव में डाला था. केशव ने अच्छी गेंदबाजी की.”

Temba Bavuma ने आगे कहा,

”अगर हम ये सीख ले सकते हैं और जो कुछ भी हमारे सामने है उसे हमें अपनाना होगा. मुझे नहीं लगता कि अगला गेम (पिच) बहुत अलग होने वाला है. क्विंटन ठीक हो जाएंगे, मैदान पर नहीं उतरे (दूसरी पारी में), लेकिन मुझे लगता है कि वह (अगले गेम के लिए) ठीक हो जाएंगे.”

टेम्बा बावुमा बल्ले से हुए फ्लॉप साबित

"अभी तो और ज्यादा...", श्रीलंका को रौंदकर घमंड में चूर हुए टेंबा बवूमा, बाकी 9 टीमों को दे डाली चेतावनी
Temba Bavuma

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका एकदिवसीय क्रिकेट में औसत भी 54.68 का है. लेकिन विश्व कप के पहले मुकाबले में बावुमा कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. वह 5 गेंदों में 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनका दिलशान मदुशंका ने लिया. मगर आने वाले समय में  टेम्बा बावुमा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. कोई भी टीम उन्हें हलके में नहीं लेना चाहेगी. क्योंकि वह एक बार सेट हो जाने के बाद आसानी से अपना विकेट नहीं गवांते हैं और बड़ी पारी खेलकर दी दम लेते हैं.

यह भी पढ़े: चैम्पियन टीम में शामिल नहीं होने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द, खास अंदाज में टीम को दी बधाई

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...