"मेरे सामने तो कोई बोल कर दिखाए", ट्रोल करने वालो पर टेंबा बवूमा का पलटवार, कर दी सबकी बोलती बंद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद कप्तान तेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन के

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद कप्तान तेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई। इसीलिए तेम्बा बवूमा सवालों से घिरे हुए हैं। जहां कुछ क्रिकेट पंडित उन्हें (Temba Bavuma) फटकार लगा रहे हैं तो वहीं कई फैंस उनसे कप्तानी पद छीनने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब तेम्बा बवूमा ने इस सभी सवालों और आलोचनाओं का पलटवार किया है।

Temba Bavuma ने ट्रोलिंग किया पलटवार

Temba Bavuma

दरअसल, हाल ही में तेम्बा बवूमा ने 'दी डेली मेवरिक' को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई उनसे कहता कि वह कप्तानी के लिए उपयुक्त नहीं हो तो वह खुशी-खुशी कप्तानी छोड़ देते। तेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने बताया,

“मैंने शुरू से ही कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति वहां खड़ा होता और कहता कि तेम्बा, तुम कप्तानी के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हो, तो मैं खुशी-खुशी कप्तानी छोड़ देता. हम उन लोगों का एक समूह है, जो 2020 से एक साथ हैं. हम एक-दूसरे को पूरी तरह से जानते हैं और हम जानते हैं कि हम किसके लिए खेलते हैं.”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

‘अगर अच्छी कप्तानी का क्या पैमाना है?’: Temba Bavuma

publive-image

तेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अच्छी कप्तानी का पैमाना क्या है? कप्तान ने कहा,

“मुझे नहीं पता कि अगर कोई अच्छी कप्तानी कर रहा है तो उसे आंकने का क्या पैमाना है. हमने ग्रुप स्टेज में किसी भी अन्य दक्षिण अफ्रीकी टीम से ज्यादा मुकाबले जीते. हमने उन टीमों को हराया जो वर्ल्ड कप में कुछ समय से नहीं हारी थी, तो मैं यही जानना चाहूंगा कि आखिरी कोई व्यक्ति कप्तान के रूप में सही काम कर रहा है या नहीं, यह जांचने के लिए हम किन आंकड़ों का उपयोग करेंगे.”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। टीम ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इसमें उसको ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। प्रोटियाज़ टीम ने ग्रुप चरण के 9 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए थे। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Temba Bavuma IND VS SA World Cup 2023