IPL इतिहास में इन 3 टीमों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, इस बार खिताब जीतने की हैं पक्की दावेदार

Published - 20 Mar 2022, 08:03 AM

MI dc

IPL: टी20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। लोगों को 26 मार्च का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इसी दिन आईपीएल 2022 (IPL) का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह सीजन बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

IPL के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले, हम आपको उन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं उन टॉप-3 टीमों के बारे में....

इन 3 टीमों ने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

ipl

इस लिस्ट में, मुंबई इंडियंस पहले पायदान पर है। मुंबई इंडियंस का नाम आईपीएल (IPL ) की सफल टीमों में शुमार है। मुंबई इंडियंस ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2008 में खेला ही किया था। अगर हम एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें तो इस टीम की ओर से एक ही मैच में 30 चौके देखे गए थे। इस मुकाबले में, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद 20 ओवर में कुल 235/9 का स्कोर बनाया।

मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस ने अब तक 217 मैचों में कुल 2,980 चौके लगाए हैं। इसी के साथ MI इस लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज है। गौरतलब है कि Rohit Sharma की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है और हर साल की तरह इस बार भी मुंबई ट्रॉफी की बड़ी दावेदार दिख रही है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

Delhi Capitals- IPL Mega Auction 2022

आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमों में से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली कैपिटल्स का स्थान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। आईपीएल के डेब्यू सीजन के दौरान, दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपने शुरुआती दो मैच जीते।

दिल्ली कैपिटल्स ने 210 मैचों में कुल 2,860 चौके लगाए हैं। इस दौरान DC की टीम ने साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए 31 चौके जड़े थे, जो कि उनकी तरफ से एक सिंगल मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके भी हैं। आपको बता दें कि, कैपिटल्स ने बीते सीजनों में शानदार फॉर्म दिखाया है और इस साल भी कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम खिताब की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

Kolkata Knight Riders

आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली शीर्ष तीन टीमों की सूची में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आईपीएल डेब्यू सीजन साल 2008 में खेला था। बता दें कि, केकेआर अब तक दो बार आईपीएल की चैम्पियन रह चुकी है और टीम ने पिछले साल भी फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि उन्हें सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

केकेआर ने आईपीएल में अब तक कुल 209 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम की ओर से कुल 2,840 चौके देखे गए हैं। इसी के साथ वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं बात करें अगर केकेआर के द्वारा लगाए गए एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री की तो उन्होंने आईपीएल के एक सिंगल मैच में 24 चौके जड़े थे।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर