दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का हुआ चयन, मुंबई इंडियंस के लिए खेले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मौका

Published - 04 Aug 2025, 12:04 PM | Updated - 04 Aug 2025, 12:16 PM

Duleep Trophy 2025

Duleep Trophy 2025: भारत में पूरे साल घरेलू प्रतियोगिताओं का दौर जारी रहता है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के बाद अब 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) की शुरुआत हो रही है। लाल गेंद से खेले जाने वाले इस प्रारूप में कुल छह टीमें भाग लेंगी जो अलग-अलग जोन का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।

सभी जोन के चयनर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से सिर्फ दो खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। बोर्ड ने एमआई के धुरंधर खिलाड़ियों में सिर्फ दो प्लेयर को स्क्वाड में मौका दिया है, जबकि उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना शत-प्रतिशत तय माना जा रहा है।

मुंबई के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए साउथ जोन ने न सिर्फ अपने दल में शामिल किया है, बल्कि कप्तान भी बनाया है। अब तिलक दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जिसमें नारायण जगदीसन, आर. साई किशोर, देवदत्त पडिक्कल जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं।

बता दें कि, तिलक हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्हें हाल ही में हैदराबाद टीम का कप्तान भी बनाया गया है। हालांकि, उनकी कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन भविष्य में उनकी कप्तानी में टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

वहीं, तिलक आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के एक अहम खिलाड़ी भी हैं, जिनका प्रदर्शन साल दर साल टीम के लिए बेहतर होता जा रहा है। अब उम्मीद होगी कि तिलक साउथ जोन के लिए न सिर्फ कप्तान से अच्छा प्रदर्शन करें, बल्कि बल्ले से भी रनों का अंबार लगाने से न चूके।

शम्स मुलानी को मिला मौका

मुंबई इंडियंस के पूर्व धाकड़ ऑलराउंर शम्स मुलानी का चयन भी दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए किया गया है। शम्स को साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपने दल में शामिल किया था, लेकिन सिर्फ दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, शम्स मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और टीम के एक अहम खिलाड़ी भी हैं।

उनका चयन आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए वेस्ट जोन के स्क्वाड में किया गया है, जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर के अनुभवी कंधों पर सौंपी गई है। शम्स का घरेलू प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी मैचों में 32.31 की दमदार औसत के साथ 2165 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 19 अर्धशतक शामिल है।

वहीं, शम्स ने 50 मैच की 91 पारियों में 234 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 16 बार पारी में पंजा खोला है, तो 7 बार मैच में 10 विकेट या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। शम्स ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) में गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

28 अगस्त से होगी शुरुआत

दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) की शुरुआत 28 अगस्त से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। दलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जिसके लिए टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

बता दें कि, इस टूर्नामेंट में साउथ जोन, नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 28 सितंबर को नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला इसी दिन सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि, जो भी टीम यह मुकाबला हरेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को आगे जाने का मौका मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है।

Duleep Trophy 2025: पूरा शेड्यूल

मैचटीमेंतारीखसमय (IST)
क्वार्टर-फाइनल 1नॉर्थ ज़ोन vs ईस्ट ज़ोन28-31 अगस्त, 2025सुबह 9:30 बजे
क्वार्टर-फाइनल 2सेंट्रल ज़ोन vs नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन28-31 अगस्त, 2025सुबह 9:30 बजे
सेमी-फाइनल 1साउथ ज़ोन vs क्वार्टर-फाइनल 1 का विजेता4-7 सितंबर, 2025सुबह 9:30 बजे
सेमी-फाइनल 2वेस्ट ज़ोन vs क्वार्टर-फाइनल 2 का विजेता4-7 सितंबर, 2025सुबह 9:30 बजे
फाइनलसेमी-फाइनल 1 का विजेता vs सेमी-फाइनल 2 का विजेता11-14 सितंबर, 2025सुबह 9:30 बजे

स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, तो बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

Tagged:

Tilak Varma Mumbai Indians cricket news Duleep Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर