कीवियों के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, 14 में से 7 RCB के खिलाड़ियों को दी गई जगह
Published - 02 Sep 2025, 02:20 PM | Updated - 02 Sep 2025, 11:35 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी में 18 साल बाद आरसीबी को आईपीएल में पहली ट्रॉफी नसीब हुई. इस दौरान पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. टीम के खिलाड़ियों द्वारा किये गए प्रदर्शन की खूब तारीफ की गई.
वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें क्रिकेट बोर्ड ने 1 या 2 नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 7 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है.
New Zealand के साथ होगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेला, लेकिन फाइनल मैच में भारत से हार का सामना पड़ा. वहीं अब टी20 विश्व कप अगला सत्र 2026, फरवरी में खेला जाएगा, जिस पर न्यूजीलैंड (New Zealand) की पूरी नजर होगी. मगर उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में मिचेल मार्श को कप्तान के रूप में चुना गया है. इस सीरीज से पहले अगस्त में ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. वहीं अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी टी20 सीरीज में जीत 2-1 से जीत दर्ज करना चाहेंगे.
14 में से इन 7 RCB के खिलाड़ियों को मिली जगह
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जानी वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने साल 2016 में आरीसीबी (RCB) से डेब्यू किया था. उन्होंने पहले सीजन में 54 और दूसरी सीजन में बैंगलोर रे लिए 151 रन बनाए थे. जबकि मार्कस स्टोइनिस साल 2019 में आरसीबी का हिस्सा रहे.
जिन्होंने 10 मैचों की 6 पारियों में 145 रन बनाए. वहीं साल 2025 में RCB को चैंपियन बनाने वाले टिम डेविड ने साल 2021 में इसी टीम से डेब्यू किया था. तेज गेंदबाद जोश हेजलवुड की बात करे तो पिछले 3 सीजन से RCB के खेमे का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने साल 2025 में 12 मैच केले और 22 विकेट अपने नाम किए.
उन्होंने बैंगलोर को पहला खिताब जीताने में अहम किरदार अदा किया. इनके अलावा एजम जेम्पा, एबोट, और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में RCB का हिस्सा रह चुके हैं. यह ये सभी धंरधर खिलाड़ी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफके खिलाफ कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. यह सभी खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी20 विश्व कप के स्क्वाड में सिलेक्ट होने ते चांस बन सकते हैं. जिस पर खिलाड़ियों की नजर रहेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वॉड आया सामने
ऑस्ट्रेलिया टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारहुईस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा.
IND vs AUS 2025 : टी20 सीरीज (T20 Series) का शेड्यूल यहां देखे
मैच क्रम | तारीख | स्थल | स्थानीय समय* |
---|---|---|---|
1st T20I | 1 अक्टूबर 2025 | Bay Oval, माउंट माउंगानुई | शाम 7:15 बजे (स्थानीय समय) |
2nd T20I | 3 अक्टूबर 2025 | Bay Oval, माउंट माउंगानुई | शाम 7:15 बजे (स्थानीय समय) |
3rd T20I | 4 अक्टूबर 2025 | Bay Oval, माउंट माउंगानुई | शाम 7:15 बजे (स्थानीय समय)) |
यह भी पढ़े : 1 अक्टूबर से खेली जानी वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, PBKS से 3 बाकी टीमों से 1-1 खिलाड़ी शामिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर