खतरे में टीम इंडिया की टेस्ट रैंकिंग, ऐसा हुआ तो WTC के फाइनल से पहले भारत की छिन जाएगी पहली पोजिशन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC

टेस्ट फॉर्मेट में बड़ी से बड़ी टीमों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल करने वाली टीम इंडिया (Team India) ने बीते कुछ सालों में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मेजबानी में शानदार प्रदर्शन किया है. इसी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम पहली पोजिशन को हासिल करने में कामयाब रही है. दिलचस्प बात तो ये है कि, बीते 5 साल से भारत इस फॉर्मेट में आईसीसी की सूची में नंबर-1 पर रहा है. लेकिन, टीम के इस स्थान पर संकट मंडराता नजर आ रहा है.

खतरे में टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट रैंकिंग

Team India

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में लगातार नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया (Team India) की नंबर 1 रैंकिंग (ICC Test Rankings) खतरे में दिखाई दे रही है. इसकी बड़ी वजह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच है. पहले मैच में हुई बारिश ने कीवी खिलाड़ियों के प्लान पर पानी फेर दिया था. जिसके कारण ये मुकाबला ड्रॉ हो गया था. इसके बाद अब गुरुवार से दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत होगी.

इस मैच में यदि मेहमान टीम इंग्लैंड को शिकस्त देने में कामयाब होती है तो भारत का पहला स्थान उससे छिन जाएगा. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम पहली पोजिशन से खिसकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड पहला स्थान हासिल कर लेगी. मौजूदा टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो भारतीय टीम 121 रेटिंग के साथ अभी भी नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है. दूसरे स्थान पर 119 रेटिंग प्वाइंट के साथ न्यूजीलैंड की टीम बरकरार है.

ऐसा हुआ तो भारत से छिन जाएगा उसका पहला स्थान

publive-image

इस बार यदि न्यूजीलैंड की टीम बर्मिंघम में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो उसके रेटिंग प्वाइंट बढ़कर 124 अंक हो जाएंगे. इसी के साथ ही कीवी टीम पहले स्थान को टीम इंडिया (Team India) से छीनने में कामयाब हो जाएगी. ऐसे में 1 अंक के नुकसान के साथ भारत पहले स्थान से खिसकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड से शिकस्त पाने का सबसे बड़ा नुकसान खुद इंग्लिश टीम को भी होगा.

तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड अगर दूसरा टेस्ट मैच गंवा देती है, तो आईसीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई को एक अंक का फायदा होगा. चौथे स्थान से कंगारू टीम तीसरी पोजिशन पर पहुंच जाएगी. ऐसे में जाहिर सी बात है, कि पहले मैच की तरह इस मैच में इंग्लैंड अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने देगी.

इंग्लैंड को शिकस्त देना कीवी टीम के लिए आसान नहीं

publive-image

हालांकि इंग्लैंड में जाकर उसे ही हराना आसान काम नहीं है. लेकिन, पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन शुरूआत की थी, और लगभग बाजी अपने पक्ष में कर ली थी. लेकिन इसके बाद भी अंग्रेजी टीम ने इस मुकाबले को ड्रॉ करा लिया था. अब दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में शुरू होगा. जिसमें मेहमान टीम के दो मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.

इसमें कप्तान केन विलियमसन और गेंदबाज मिचेल सैंटनर का नाम शामिल है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है और इंग्लिश टीम को हराना कीवी खिलाड़ियों के इतना भी आसान नहीं होगा.

विराट कोहली मिचेल सैंटनर भारतीय क्रिकेट टीम केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021