अफगानिस्तान से 1 टेस्ट मैच खेलने के लिए बदल दी गई पूरी टीम इंडिया, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, रिंकू-ऋतुराज की एंट्री

Published - 01 Jan 2025, 07:00 AM

अफगानिस्तान से 1 टेस्ट मैच खेलने के लिए बदल दी गई पूरी Team India, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, रिंक...
अफगानिस्तान से 1 टेस्ट मैच खेलने के लिए बदल दी गई पूरी Team India, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, रिंकू-ऋतुराज की एंट्री Photograph: (Google Images)

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाजों ने काफी निराश किया गया. खासकर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ जैसे स्टार बल्लेबाज अपनी चमक नहीं बिखेर पाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ के खिलाफ 1 टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

जिसमें मुख्य चयनकर्ता पूरी तरह से नई टीम को मैदान में उतार सकते हैं. कप्तान के रूप में भी 23 साल के खिलाड़ी को चुना जा सकता है. इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं जिन्हें इस सीरीज में चुने जाने की संभावना है.

अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट खेलेगी Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट खेलेगी Team India
अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट खेलेगी Team India Photograph: (Google Images)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तेजी से ग्रोथ किया है. जिन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराकर बता दिया है कि उन्हें कमजोर टीम के रूप में ना आंका जाए. वहीं अब अफगानिस्तान की टीम को साल 2026 में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत जून में हो सकती है. जल्द ही इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा. कब और कहां खेला जाएगा यह इकलौता टेस्ट मैच.

23 साल के इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तान

अफगानिस्तान दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के उभरते बल्लेबाज तिलक वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सीनियर खिलाड़ी की गैर हाजिरी में उन्हें 1 टेस्ट के लिए कप्तान चुना जा सकता है. तिलक वर्मा को कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद टीम के लिए कप्तानी करते हैं. उन्हें शानदार कप्तानी करते हुए देखा गया है. वहीं उन्हें हाल ही में इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत ए की कमान सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

रिंकू-ऋतुराज समेत इन प्लेयर्स के पास बड़ा मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खास बात यह रहने वाली है कि यंग टैलेंट को अपने आप को साबित करने का मौका मिल सकता है. कई खिलाड़ियों ने व्हाइट बॉल से गहरी छाप छोटी.अगर उन्हें लाल बाल क्रिकेट में खेलने का मौका मिलता है तो वह कैसा प्रदर्शन करेगे.

ऐसे में यह उनकी अग्नी परीक्षा होगी. अगर, वह इस दौरे पर पास हो जाते हैं तो भविष्य में उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुल जाएगे. सुत्रों की माने तो ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, धर्मेंद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, विजय कुमार वयस्क जैसे खिलाड़ियों को आजमा जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए Team India का युवा संभावित स्क्वाड दल:

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, धर्मेंद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, विजय कुमार वयस्क, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप

यह भी पढ़े: विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की अब टीम इंडिया को टेस्ट में नहीं जरूरत, जबरदस्ती दिलवाया जाएगा संन्यास

Tagged:

indian cricket team IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.