कभी रोटी-कपड़ा-मकान के मोहताज थे यशस्वी जायसवाल, अब 'मुंबई' में खरीदा सपनों का घर, कीमत जान नहीं हो पाएगा यकीन

Published - 22 Feb 2024, 07:01 AM

कभी रोटी-कपड़ा और मकान के मोहताज थे Yashasvi Jaiswa , आज खुद की मेहनत से  'मुंबई' में खरीदा इतने करो...

Yashasvi Jaiswal: किस्मत कभी भी और कहीं भी बदल सकती है बशर्ते आपको हिम्मत नहीं हारनी है. जीवन में कितने बुरे हालात पैदा क्यों ना हो जाए? उन सब से पार पाने के लिए कड़ा संघर्ष जारी रहना चाहिए और हमेशा बेहतर कल के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. इस बात का जीता-जागता उदाहरण टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) है. जिनके पास कभी अकेडमी की फीस भरने के पैसे और रहने के लिए घर नहीं हुआ करता था. लेकिन, उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. आज वह काबिल बन गए हैं कि कभी मुंबई में टेंट में रात गुजराने वाले जायसवाल ने सपनों की नगरी मुंबई में खुद का अपना घर खरीद लिया है.

Yashasvi Jaiswal ने मुंबई में खरीदा अपना आशियाना

Yashasvi Jaiswal

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का सिलेक्लन हुआ है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी. जायसवाल ने बैक टू बैक दोहरा शतक शतक जड बैजबाल का बाजा बजा दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड की गेंदबाजों की नाक में दमकर दिया है.

वहीं दूसरी ओर 22 साल का यह युवा ओपनर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी ने बांद्रा ईस्ट में टेन बीकेसी प्रोजेक्ट में 5.38 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है. जायसवाल ने इसकी रजिस्ट्री 7 जनवरी 2024 को कराई है. हालांकि अभी अपार्टमेंटट अंडर कंस्ट्रक्शन में है. माना जा रहा कि इस साल उन्हें नए घर की चाबी सौंप दी जाएगी.

करियर बनाने के लिए बेचे गोलगप्पे तो कभी टेंट में गुजारी रातें

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का घरेलू क्रिकेट से निकलकर टीम इंडिया तक पहुंचना किसी सपने कम नहीं है. इस युवा की कहानी किसी फिल्मी पर्दे से कम नहीं है. जायसवाल कई इंटरव्यू में खुद कह चुके हैं. जब वह मुंबई में आए थे तो उनके पास क्रिकेट किट और अकेडमी की फीस भरने के पैसे नहीं हुआ करते थे.

लेकिन, उनका सपना था कि वह एक दिन देश के लिए खेले. जिसके लिए टेंट में रातें गुजारी और पैसा कमाने के लिए कुछ दिन गोलगप्पे की रैडी भी लगाई. कहते हैं ना किस्मत एक दिन जरूर करवट बदलती है तो आज 22 साल के जायसवाल की किस्मत से सितारे बुंलदियों पर हैं. जिसके पीछे ईश्वर की कृपा और उनकी कड़ी मेहनत है. जिसने उन्हें इस मुकाम पर ला खड़ कर दिया हैं.

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने की उम्र में विराट कोहली और रोहित की जगह छीनने में लगे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो 36 की उम्र कर चुका है पार

Tagged:

team india indian cricket team yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.