टीम इंडिया (Team India) को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभी हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से जीत मिली थी. विदेशी दौरे पर भारत को जीत मिली. वहीं अब भारत को अपने घर में न्यूजालैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर लगातार भारत के लिए कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी गैर हाजिरी में एक युवा खिलाड़ी को कप्तान चुना जा सकता है. जबकि चयनकर्ता इन 7 ऑल राउंडर को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
सूर्या नहीं बल्कि इस प्लेयर को मिल सकती है Team India की कप्तानी
फ्यूजर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत अक्टूबर-नवंबर में होगी. जहां भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, वह लगातार इस प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं.
चयनकर्ता उनका वर्कलोड मैनेज करते हुए न्यूजीलैंड के विरूद्ध रेस्ट दे सकते है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. क्योंकि, जब जिम्बाब्वे के खिलाफ यादव को नहीं चुना गया था तो शुभमन गिल को कप्तानी मिली थी. ऐसे में इस बार जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 7 ऑल राउंडर्स को मिल सकती है जगह
टी20 प्रारूप में हमेशा ऑल राउडर्स को प्राथमिकता दी जाती है. क्योंकि, वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोनों में करिश्मा करने का माद्दा रखते हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बीसीसीआई 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 7 ऑल राउंडर्स को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. जिसमें रियान पराग, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी मैच विनर है जो बल्लेबाजी के साथ- साथ गेंंदबाजी में भी विकेट चटकाने का दमखम रखते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team Indian का संभावित 15 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह