New Update
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद वो एक भी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था और उन्होंने 452 रन बनाए थे. लेकिन, फाइनल में जिस तरह की उनकी पारी रही उसने करोड़ों भारतीय फैंस को ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट को भी निराश किया था. अक्सर बड़े टूर्नामेंट और मौका पड़ने पर वो धोखा दे जाते हैं. हालांकि सिर्फ केएल राहुल (KL Rahul) ही नहीं बल्कि टीम इंडिया में एक और ऐसा ही खिलाड़ी है जो मौके पर धोखा दे जाता है.
मुश्किल समय में धोखा दे जाते हैं केएल
- केएल राहुल (KL Rahul) यूं तो प्रतिभा के धनी हैं और वो बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाते हैं. साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दे रहा है. लेकिन कई बार जब ऐसी जरूरत होती है कि केएल क्रीज पर टिकें और मुश्किल समय से भारत को निकालते हुए मैच जिताएं, उन उम्मीदों पर वो पानी फेर देते हैं.
- अक्सर ऐसा आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में देखा गया है जब उन्होंने इस तरह से धोखा दिया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वनडे वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से तहस नहस हो गया था. केएल राहुल क्रीज पर थे और उनके पास खुद को साबित करने का पूरा मौका था लेकिन उन्होंने 107 गेंदों का सामने करते हुए सिर्फ 66 रन बनाए और यहां से मैच भारत के हाथ से निकल गया.
- इसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड से भी हाथ धोना पड़ा. लेकिन इस मामले में सिर्फ वही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव भी केएल राहुल से कम नहीं हैं.
टीम इंडिया के दूसरे राहुल हैं सूर्या
- सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का दूसरा केएल राहुल (KL Rahul) इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि वो अपनी खूंखार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्टेडियम के किसी भी दिशा में शॉट जड़ने का दमखम रखते हैं. उनमें ना प्रतिभा की कमी है ना स्किल और तकनीकि की कमी है.
- लेकिन, बड़े टूर्नामेंट में उनका भी हार लोकेश राहुल जैसा ही रहा है. जब-जब उनकी जरूरत टीम इंडिया को पड़ी है वो फ्लॉप ही रहे हैं. इसका अंदाजा हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगा सकते हैं. सूर्या टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. लेकिन इस पूरे खिताबी जंग में उनके बल्ले से सिर्फ 2 फिफ्टी आई, जो उन्होंने अफगानिस्तान और यूएसए के खिलाफ जड़ी थी.
- इसके अलावा फाइनल में जब उनके बल्ले से रनों की दरकार थी तो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. भारत ये मैच हार भी सकता था, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही.
आईसीसी इवेंट में लोकेश राहुल के आंकड़े
- बात करें बड़े टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) के खराब प्रदर्शन की तो उन्होंने एशिया कप में 5 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 132 रन ही बना सके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 122.22 का रहा. साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी उन्होंने नाक कटाई थी. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए थे.
- इन आंकड़ों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे ट्रॉफी पाने की जंग में केएल नाकाम रहे हैं और उन्होंने निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया है. हालांकि अगर केएल अपने खेलने के तरीके में बदलाव करते हैं तो वो आने वाले समय में एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं.
केएल की तरह बेहद खराब रहे हैं SKY के खिलाड़ी टूर्नामेंट में आंकड़े
- केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा बात करें सूर्यकुमार यादव की तो उन्होंने भी सिर्फ निराश किया है. अब तक उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 2 सेमीफाइनल मैच खेले हैं और 30.50 की औसत से महज 61 रन बनाए हैं. जबकि फाइनल में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए थे और फाइनल में 18 रन बनाकर टीम इंडिया को बीच मझधार में छोड़कर चले गए थे.
- इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ तो उनके रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट में बेहद खराब रहे हैं. उन्होंने पाक के खिलाफ कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें 12.80 की औसत और 118.51 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 64 रन बनाए हैं. उनका ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के मुश्किल स्थिति के दौरान का है. यह बड़ा कारण है कि सूर्या को दूसरा केएल राहुल कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के चेले की वापसी ने किया संजू सैमसन को टीम से बाहर, अब पानी पिलाने का भी नहीं मिलेगा मौका