बिस्तर पर ही गुजर जाएगा टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह का करियर, कभी ब्लू जर्सी में नहीं आएगा नजर!
Published - 23 Mar 2025, 08:31 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का पूरा दारोमदार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है। वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं। उनके सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं है। प्रारूप और मैदान चाहे कैसा भी हो या फिर सामने कितना भी बड़ा बल्लेबाज क्यों न हो, बुमराह के सामने रन बनाना आसान नहीं है। लेकिन दुख की बात यह है कि भारत को उनके जैसा सिर्फ एक ही गेंदबाज मिला है। भारत को हाल ही में एक गेंदबाज जरूर मिला, लेकिन इस खिलाड़ी का करियर बहुत बड़ा नहीं दिख रहा है। इसकी वजह है चोट। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं..?
भारत में दूसरे जस्सी का हाल है बेहाल
मालूम हो कि आईपीएल 2024 में एलएसजी के मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनकी ताकत यह है कि वह स्पीड के साथ लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए लग्जरी है। उन्होंने आईपीएल 2024 में इस शानदार तरीके से गेंदबाजी करके भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। उन्होंने अपना डेब्यू भी किया। उनकी गेंदबाजी देखकर सभी को यह एहसास हो गया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद भारत को एक और शानदार प्रतिभाशाली गेंदबाज मिल गया है।
मयंक यादव लंबे समय से चोटिल
हैरानी की बात यह रही कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने डेब्यू तो किया। लेकिन एक-दो मैच के बाद ही वे बाहर हो गए। चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्हें यह चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं। चोट के कारण वे आईपीएल में भी नहीं खेल पाए हैं।
इतना ही नहीं, यह पहली बार नहीं है जब उन्हें चोट लगी है बल्कि कई बार ऐसा हुआ है। चोट के कारण वे आईपीएल 2024 के सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए और इससे पहले वे पूरा सीजन ही मिस कर गए थे। लेकिन इस सीजन अभी ऐसा कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी। लेकिन चोट के कारण मयंक का करियर ज्यादा लंबा नहीं लग रहा है। ऐसे में उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से करना सही नहीं है।
ऐसा है उनका अब तक का करियर
मयंक यादव ने 3 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 की इकॉनमी और 20 ओवर में 4 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उन्होंने 4 मैच खेले हैं और 6 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।
Tagged:
Mayank Yadav team india jasprit bumrah IPL 2025