आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में विस्फोटक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 15 नवंबर को टीम का मुंबई में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला कई मायनों में अहम है। क्योंकि टीम इंडिया के पास 10 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा की टीम (Team India) के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, न्यूजीलैंड का एक घातक गेंदबाज इंजर्ड होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
Team India की मुश्किलें हुई कम
15 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच भिड़ंत होने वाली है। टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद ही अहम है, क्योंकि इसके जरिए रोहित शर्मा एंड कंपनी (Team India) न्यूजीलैंड टीम से वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल का बदला लेना चाहेगी।
लिहाजा, टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच के लिए काफी पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, कीवी टीम का स्टार गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो जाने की वजह विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनका इंजर्ड होना ब्लैक कैप्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
साल 2019 में बने थे Team India के लिए काल
दरअसल, साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी। मैंचेस्टर के एमिरेटस ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इसमें कीवी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को शानदार जीत दिलाई। हालांकि, इस बीच मैट हेनरी टीम इंडिया के लिए काल साबित हुए। उन्होंने 10 ओवरों में गेंदबाजी करते हु 3.70 की इकानॉमी से तीन विकेट झटकाई। मैट हेनरी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का विकेट अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर
मैट हेनरी की इस बॉलिंग की वजह से भारत को 18 रन से हार झेलनी पड़ी और वह वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने से चूक गई। इतना ही नहीं, मैच खत्म होने के बाद मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इसलिए वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले मैट हेनरी को टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था।
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए विश्व कप के एक मुकाबले में वह चोटिल हो गए और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह टीम में काइल जैमिसन को शामिल किया गया। हालांकि, उनके टीम से बाहर हो जाने की वजह से भारत (Team India) की जीत की संभावनाएं काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर