Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 6 फरवरी को नागपुर में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 12 फरवरी को होगा। यह सीरीज खत्म होने के बाद ही भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए के बड़ी खुशखबरी सामेन आई है। भारत के सबसे बड़े दुश्मन का आगामी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई भारत के लिए खुशखबरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/ECmDj0Wv81g4SBsyJhIg.jpg)
19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। लगभग आठ साल के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी दुबई और पाकिस्तान को दी गई है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, इस बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए के बड़ी खुशखबरी आई है। भारत के सबसे बड़े दुश्मन का चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कटता नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में भारत खिताब अपने नाम दर्ज कर सकता है।
खूंखार खिलाड़ी हो सकता है बाहर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस अपने टखने की समस्या से भी जूझ रहे है, जिसकी वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेने पर संशय बन गया है। अपनी इस चोट की वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं, अब कहा जा रहा है कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो पर पैट कमिंस को लेकर बात करते हए कहा कि,
“कमिंस ने अभी तक फिर से दुबारा गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी कम है और इस स्थिति में हमें दूसरे कप्तान का ऐलान भी करना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ हेजलवुड के साथ भी है। हमें अगले कुछ दिनों के अंदर मेडिकल टीम से पूरी अपडेट सामने आने के बाद फैसला लेंगे.”
भारत के लिए साबित हुआ है काल
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पैट कमिंस भारत के लिए काल साबित हुए हैं। साल 2023 में उन्होंने दो बार टीम इंडिया और उसके फैन्स को कभी न भूलने वाला गम दिया। पहले जून में उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मात दी। इसके बाद फिर नवंबर में कंगारू टीम ने भारतीय टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रौंदा और भारत के चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। वहीं, हाल ही में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने लंबे समय के बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी। ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 12 फरवरी से पहले किन भारतीय खिलाड़ियों को होगी सरप्राइज एंट्री, आर अश्विन ने कर दिया खुलासा
यह भी पढ़ें: नागपुर वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान! सुंदर-पंत समेत 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, यशस्वी को डेब्यू