Team India: टीम इंडिया विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, इसके बाद भारतीय टीम घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला 25 जनवरी को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा आखिरी और 5वां मैच 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज़ में हार्दिक पांड्या और युज़वेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है बड़ा ज़िम्मा
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India)की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे. अगर रोहित टेस्ट टीम से दूरी बना लेते हैं तो बीसीसीआई के पास जसप्रीत बुमराह से बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता है. बुमराह ने हाल ही में आयलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया की कमान संभाली थी, ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा दिया जाए. बुमराह ने 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट अपने नाम किया है.
हार्दिक पांड्या और युज़वेंद्र चहल की भी चमक सकती है किस्मत
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया (Team India)के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक की बात करें तो वह इन दिनों भारतीय टेस्ट टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त साल 2018 में खेला था. टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 17 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा अपने बल्ले से उन्होंने 532 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है इस लिहाज़ से युज़वेंद्र चहल को भी टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है. उन्हें अभी तक भारत की ओर से टेस्ट खेलेने का मौका नहीं मिला है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, अंजिक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, युज़वेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा