Team India: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज जून में खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच WTC के नए चक्र की पहली सीरीज होगी. फिलहाल भारत का मौजूदा WTC चक्र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के बाद खत्म हो जाएगा. ऐसे में पहली विदेशी टीम इंग्लैंड होगी, तो इस सीरीज में भारतीय टीम कौन सी होगी, BCCI यहां किसे मौका दे सकती है. आइए आपको बताते हैं
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा की टेस्ट में कप्तानी कुछ खास नहीं है. वह इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती है. क्योंकि वह फिलहाल उपकप्तान हैं.
राणा और गिल होंगे बाहर
बात अगर दूसरे खिलाड़ियों की करें तो हर्षित राणा और शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है. क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल कुछ खास नहीं कर रहे हैं. ऐसे में भविष्य में उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है. गिल का प्रदर्शन जरूर अच्छा है. लेकिन वो सिर्फ घरेलू मैदानों पर ही अच्छे हैं.
विदेशी मैदानों पर वो फ्लॉप रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह टीम सी सुदर्शन को मौका दे सकती है. आपको बता दें कि तमिलनाडु का ये खिलाड़ी बल्ले से बेहतरीन है. उसने अभी तक भारत (Team India)के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, जिसमें उसने शतक लगाया था.
साईं सुदर्शन के साथ 3 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू
साईं सुदर्शन के अलावा मयंक यादव भी भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं. वो हर्षित राणा की जगह ले सकते हैं. उनके अलावा तनुश कोटियन भी फिर से मौका बनाते नजर आ सकते हैं. मालूम हो कि आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, जसप्रित बुमरा (कप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़िए : इधर रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, उधर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने जड़ डाला शतक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एंट्री तय