अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पंत कप्तान-गिल उपकप्तान, अर्शदीप-संजू-मयंक का डेब्यू, अय्यर-नटराजन की वापसी

Published - 12 Nov 2024, 05:31 AM

India vs  Afghanistan  , Ind  vs  Afg

Team India: भारत ने आखिरी बार 6 दिन पहले 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेला था। इस सीरीज में भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पारी और 262 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सालों बाद ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं। एफटीपी के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट जून 2026 में खेला जाएगा। यानी करीब 8 साल बाद दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में इस सीरीज में भारत की टीम क्या होगी। आइए आपको बताते हैं

ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी

rishabh pant

एफटीपी के मुताबिक भारत को अपने डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। अगर सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो यहां ऋषभ पंत भारत की कमान संभाल सकते हैं।

आपको बता दें कि अब तक पंत ने टेस्ट में भारत की किसी भी मैच में कप्तानी नहीं की है। लेकिन उन्होंने टी20 में जरूर कमान संभाली है, जहां उनकी कप्तानी का जीत का प्रतिशत 50-50 % रहा है। लेकिन अब उन्हें रोहित के बाद अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, इसलिए उन्हें जल्द ही टेस्ट की कमान मिल सकती है।

शुभमन गिल हैं उपकप्तानी के दावेदार

इस बात की काफी संभावना है कि रोहित शर्मा मोजूदा WTC चक्र के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दें। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की (Team India)कमान पंत के कंधों पर हो सकती है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं, इसलिए उन्हें कप्तानी मिलने के ज्यादा चांस रहेंगे। लेकिन बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तान बनाना मुश्किल है, इसीलिए पंत कप्तानी के दावेदार हैं। गिल उपकप्तान के दावेदार हैं

ये खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी

वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, मयन यादव और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका मिल सकता है. ऐसा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है.

टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुश कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह ने चुन लिए कप्तान-उपकप्तान, इन 2 दिग्गजों को सौंप दी जिम्मेदारी

Tagged:

team india IND vs AFG india-vs-afghanistan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर