चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह ने चुन लिए कप्तान-उपकप्तान, इन 2 दिग्गजों को सौंप दी जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर काफी हलचल मची हुई है। उसके साथ कप्तान और उपकप्तान की भूमिका में कौन होगा इसके बारे में जय शाह फैसला कर चुके हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India , Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने हैं। क्योंकि पाकिस्तान इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। लेकिन बीसीसीआई ने खराब संबंधों के कारण सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।

साथ ही टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने पर जोर दिया है। पाकिस्तान बोर्ड टूर्नामेंट को अपने घर में आयोजित कराने पर अड़ा हुआ है। ऐसे में आने वाले समय में ही पता चलेगा कि टूर्नामेंट कहां आयोजित होगा। लेकिन इतना तय है कि भारत की टीम टूर्नामेंट में खेलेगी। ऐसे में भारत का स्क्वॉड कैसा होगा इसे लेकर चर्चाएं तेज है। हालांकि कप्तानी और उपकप्तानी की भूमिका में कौन होगा इसके लिए नाम जय शाह तय कर चुके हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान

   Team India , Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 0-3 से हारी थी। पहले वनडे सीरीज में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव की संभावना कम ही है ऐसे में कप्तान रोहित ही भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इसके बारे में जय शाह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही तस्वीर साफ कर चुके थे।

शुभमन गिल को मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी 

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल उपकप्तान की भूमिका में थे। शुभमन गिल हो सकते हैं। इसका कारण यह भी है कि उन्हें भारत के भविष्य कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनको ये जिम्मेदारी सौंप कर आजमाया जा सकता है।

मालूम हो कि गिल ने टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 4-1 से जीती थी। उन्होंने आईपीएल में भी कप्तानी की थी, जहां उनकी कप्तानी बहुत प्रभावशाली नहीं रही थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। गिल के अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन वापसी कर सकते हैं। 

ईशान और अय्यर की होगी वापसी

श्रेयस अय्यर ने लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए मिडिल ऑर्डर में चयनकर्ताओं की पसंद हो सकते हैं। तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन रेस में शामिल हो सकते हैं। किशन ने ओपनिंग करते हुए भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़िए :6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए मात्र 24 गेंदों पर ठोक डाले 120 रन

IND vs PAK team india Champions trophy 2025 Rohit Sharma