6,6,6,6,4,4,4.... रियान पराग में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए मात्र 24 गेंदों पर ठोक डाले 120 रन
Published - 11 Nov 2024, 08:04 AM

Table of Contents
Riyan Parag: रियान पराग साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं। चोट के कारण उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। फिलहाल वे एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को चकमा देकर शतक जड़ा है। इतना ही नहीं, उन्होंने 24 गेंदों पर 120 रनों की पारी भी खेली है। उनका प्रदर्शन बिल्कुल कमाल का है। आइए आपको बताते हैं कि कैसा रहा उनका प्रदर्शन
Riyan Parag ने खेली तूफानी पारी
दरअसल, भारत के प्रतिष्ठित लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे के पिछले सीजन में रियान पराग (Riyan Parag) ने जम्मू-कश्मीर एके के खिलाफ यह तूफानी कारनामा किया था। रियान ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा था। शतक ही नहीं, उन्होंने तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी भी की। असम के इस खिलाड़ी की पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहले 116 गेंदों का सामना किया और 176 रनों की लंबी पारी खेली।
सिर्फ 24 गेंदों पर बनाए 120 रन
रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी 176 रनों की पारी में 12 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। यानी उन्होंने 24 गेंदों पर 120 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए हैं। 22 वर्षीय बल्लेबाज के आक्रामक स्वभाव का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है। रियान के अलावा ऋषव दास ने भी 114 रनों की पारी खेली। लेकिन असम के लिए रियान की पारी ने सबसे ज्यादा रन लुटाए। निजान असम ने यह मैच 7 विकेट से जीता
ऐसा रहा मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए। इसके जवाब में रियान पराग (Riyan Parag ) की 176 रनों की पारी की बदौलत यह स्कोर 46.1 ओवर में हासिल कर लिया गया, जिसके अनुसार असम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
Tagged:
team india Vijay Hazare Trophy Riyan Parag