वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की C टीम घोषित, डेब्यू पर ही ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, रणजी के 5 सितारे शामिल
Published - 11 Nov 2024, 06:35 AM | Updated - 11 Nov 2024, 12:04 PM

Table of Contents
Team India:ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत का मौजूदा WTC चक्र समाप्त हो जाएगा। इस सीरीज के बाद भारत WTC फाइनल में पहुंचेगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। लेकिन टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल खेलने की कोशिश करेगी। अगर भारत को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले तो उसे अगले WTC चक्र का इंतजार करना होगा।
अगले चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी, जिसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज की दो मैचों की घरेलू मेजबानी करेगी। यह तय है कि विदेशी दौरों पर टीम में बदलाव ज्यादा नहीं होने वाली । लेकिन घरेलू टेस्ट में भारत की टीम में काफी बदलाव हो सकते हैं। अब आपको बताते हैं कि यह टीम कैसी होगी
ऋतुराज को मिल सकती है कप्तानी
आपको बता दें कि FTP विंडो के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में वेस्टइंडीज की घरेलू मेजबानी करनी है। साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज WTC 2025-27 चक्र में खेली जाएगी। अगर इस टेस्ट में भारत की कप्तानी की बात करें तो यहां ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
भारत की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हो सकती है। मालूम हो कि ऋतुराज अभी तक टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। लेकिन पिछले काफी समय से चयनकर्ताओं ने उन्हें इंडिया ए, रेस्ट ऑफ इंडिया जैसी जगहों पर नेतृत्व दिया है।
इन पांच खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इसलिए पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी मिल सकती है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डिकल, यश दयाल, अभिमन्यु ईश्वरन और तनुश कोटियन को मौका मिल सकता है। बता दें कि घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा है।
ऐसे में इन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया (Team India) में एंट्री कर मिल सकता है। इनके अलावा कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी जगह बना सकते हैं। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है
संभावित टीम इंडिया:
ऋतुराज गाइकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जैसवाल (उप-कप्तान), साई सुदर्शन , अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़िए : अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट खेलने के लिए चुने गए 15 भारतीय धुरंधर, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, 5 करेंगे डेब्यू
Tagged:
IND vs WI team india India vs West Indies